उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिंपल यादव ने कहा- आजमगढ़ से समाजवादियों का पुराना नाता, केंद्र सरकार बनने पर होगा ऐसा काम - Azamgarh Lok Sabha Election

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने आजमगढ़ (Azamgarh Lok Sabha Election) के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान डिंपल ने आजमगढ़ और समाजवादी पार्टी के रिश्तों की दुहाई दी.

सांसद डिंपल यादव.
सांसद डिंपल यादव. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 6:05 PM IST

आजमगढ़ पहुंचीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव. (Video Credit ; Etv Bharat)

आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा के तरवां में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने आजमगढ़ के लोगों से पुराने रिश्तों की बात कही और धर्मेंद्र यादव को मैनपुरी के मुकाबले अधिक मतों से जिताकर संसद भेजी की अपील की. डिंपल यादव ने कहा कि आजमगढ़ में समाजवादी रंग चढ़ गया है. यहां की जनता ने धर्मेन्द्र यादव को संसद में भेजने का मन बना चुकी है.

डिंपल यादव ने कहा कि आजमगढ़ से समाजवादियों का पुराना नाता रहा है. आजमगढ़ में विकास के कार्य समाजवादियों ने कराए हैं और केंद्र सरकार बनने पर यहां प्राथमिकता से अन्य कार्य भी कराए जाएंगे. डिंपल ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्वि हुई है. किसान, मजदूर, नौजवान सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. नई सरकार में जल्द ही निजात मिलेगी. नौजवानों के रोजगार और नौकरियों के साथ किसानों को जीएसटी फ्री कृषि उपकरण, उर्वरक आदि मिलेंगे. जैसे-जैसे चुनाव का चरण समाप्त होता जा रहा है, वैसे-वैसे नई सरकार के आने की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं.

डिंपल यादव ने कहा कि आजमगढ़ में कोई दबाव नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि आजमगढ़ की जनता धर्मेंद्र यादव को मैनपुरी से अधिक मतों से जिताकर संसद भेज देगी. आजमगढ़ के लोगों ने हमेशा से समाजवादी विचारधार का समर्थन और साथ दिया है. इस बार भी हम सब एक साथ नेताजी के विचारों, सिद्वांतों को आगे ले जाने का काम करेंगे. डिंपल यादव ने कहा कि जब-जब समाजवादी की सरकार आई है. तब-तब आजमगढ़ हमारी प्राथमिकता में रहा है. इस बार केंद्र में सरकार बनने पर भी आजमगढ़ हमारी प्राथमिकता में रहने वाला है.

यह भी पढ़ें : सांसद निरहुआ की अखिलेश यादव को चुनौती, कहा- लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से लड़ें तो बड़ा मजा आएगा

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : आजमगढ़ में सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव 7997 मतों से आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details