उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ महोत्सव ; अक्षरा सिंह को देखने के चक्कर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां - Azamgarh Festival - AZAMGARH FESTIVAL

आजमगढ़ महोत्सव में भोजपुरी अदाकारा व गायिका अक्षरा सिंह (Azamgarh Festival) के शो के दौरान प्रशंसकों ने जमकर हंगामा किया. भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.

आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे दर्शक.
आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे दर्शक. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 1:01 PM IST

आजमगढ़ महोत्सव में हंगाम-लाठीचार्ज. (Video Credit : ETV Bharat)

आजमगढ़ : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव के आखिरी दिन रविवार शाम को भोजपुरी नाइट के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. भोजपुरी अदाकारा व गायिका अक्षरा सिंह समेत कई कलाकारों के आने की खबर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इससे कुछ समय में पूरा परिसर खचाखच भर गया. इससे वहां खड़े होने की भी जगह नहीं बची. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई बार पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को काबू में किया.

आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट का आयोजन रविवार रात को था. इसमें भोजपुरी नायिका और गायिका अक्षरा सिंह समेत कई मशहूर कलाकारों के कार्यक्रम थे. इसकी खबर मिलने पर शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग उमड़ पड़े. प्रशंसकों का रेला इस कदर था कि पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में काफी भीड़ हो गई. अपने पसंदीदा कलाकारों की झलक पाने के लिए प्रशंसक मुख्य पंडाल की बैराकेडिंग तक खड़े हो गई. युवाओं की भीड़ काफी ज्यादा थी.

युवा बैरिकेडिंग के पास से हटने को तैयार नहीं थे. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस दौरान शांति पूर्वक बैठे लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. लाठीचार्ज के बाद काफी लोग वापस भी लौट गए. हालांकि बाद में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया. इस दौरान बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : VIDEO: अक्षरा सिंह के शो में दर्शकों का 'गदर', गायिका को न देख पाने पर पीछे वालों ने आगे वालों पर फेंकी कुर्सियां; पुलिस वालों के छूटे पसीने

यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह का 'माई फर्स्ट वेलेंटाइन' गाना रिलीज, खूब हो रहा है वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details