रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की पत्नी डॉक्टर ताजीन फातिमा बुधवार को जेल की सलाखों से बाहर आएंगी. जमानत के बाद उनकी रिहाई के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके चलते आजम खान के अधिवक्ता ने एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हाई कोर्ट से मिली जमानत के आदेश को दाखिल किया है.
मामला समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित था. जिसमें सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और पत्नी डॉ. ताजीन फातिमा को एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट से सजा हुई थी. चार दिन पहले यानी 24 मई को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में डॉ. ताजीन फातिमा आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. अब आजम खान की पत्नी की रिहाई को लेकर उनके अधिवक्ताओं द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़े-रामपुर की सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में आजम खान की पत्नी और बेटों पर आरोप तय - Azam Khan News
डॉक्टर ताजीन फातिमा के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट के आदेश को एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल किया है. इसके बाद जमानती भी भर दिये है, जमानतियों की तस्दीक होने के बाद ताजीन फातिमा जेल से रिहा होगी. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आजम खान की पत्नी डॉक्टर ताजीन फातिमा बुधवार को जेल से बाहर निकलेंगी.
बरहाल, आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान अभी जेल में ही रहेंगे. आपको बता दें, कि आजम खान सीतापुर की जेल में है. तो वही उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान हरदोई की जेल में है. आजम खान की पत्नी डॉक्टर ताजीन फातिमा रामपुर की जेल में है. डॉक्टर ताजीन फातिमा की जेल से आने की खबर को लेकर समाजवादी पार्टी में काफी खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़े-डूंगरपुर प्रकरण : 29 मई को आएगा फैसला, आजम खान पर दर्ज है घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट का मुकदमा - Decision On Azam On 29th May