हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड धारकों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगा विराम, जानें पूरा मामला - AYUSHMAN CARD SERVICE STOPPED

सरकार द्वारा निजी अस्पतालों की बकाया राशि नहीं देने से, आयुष्मान कार्डधारकों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगा विराम.

Ayushman card service stopped
Ayushman card service stopped (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 1:39 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:17 PM IST

चरखी दादरी:आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर है. सरकार द्वारा निजी अस्पताल में भी बकाया राशि नहीं देने से आयुष्मान कार्ड धारकों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर विराम लगा दिया है. निजी अस्पताल संचालकों ने आयुष्मान कार्डधारक किसी भी मरीज को एडमिट करने से मना कर दिया है. दादरी में 2023-24 की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण निजी अस्पताल संचालकों में रोष बना हुआ है. निजी अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा. डॉक्टरों का कहना है कि जिलेभर में 22 अस्पताल है ऐसे हैं, जो आयुष्मान पैनल पर है.

चिकित्सकों की सरकार को चेतावनी: प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों ने आज से आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज करना बंद कर दिया है. सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड पर किए गए इलाज का पैसा नहीं देने समेत कुछ अन्य मागें नहीं माने जाने पर यह निर्णय लिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है कि आईएमए ने सरकार को कुछ दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने निजी अस्पतालों का बकाया पैसा नहीं दिया तो वे आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद कर देंगे.

अस्पताल में लगी मरीजों की कतारें (Etv Bharat)

'सरकार ने पूरी नहीं की मांगें': निजी अस्पताल संचालकों का कहना है कि सरकार 6-6 महीने तक अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज का पैसा नहीं देती. इसके अलावा, उनका कहना है कि इलाज खर्च की पूर्व-स्वीकृति के बाद भी कटौती की जाती है. बिल भी रिजेक्ट किए जाते हैं, जो कि गलत है. चिकित्सकों का कहना है कि जून महीने से पेमेंट नहीं मिल रही है, जिसके चलते चिकित्सकों में रोष है. जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को "बिग गिफ्ट", फ्री में बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक होगा फ्री इलाज

ये भी पढ़ें:आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ऑपरेशन, हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज

Last Updated : Feb 4, 2025, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details