देहरादून:राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर ठोस रणनीति तय की जाएगी. ताकि, आगामी 2030 तक उत्तराखंड के हायर एजुकेशन से जुड़े संस्थानों को स्वायत्त बनाया जा सके. इसको लेकर जल्द ही प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी (ABHA ID) बनाई जाएगी.
दरअसल, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में दून विश्वविद्यालय में बैठक आयोजित हुई. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy 2020) के क्रियान्वयन को लेकर अहम फैसले लिए गए. उन्होंने राज्य विश्वविद्यालय के कुलपतियों, संबंधित अधिकारियों और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के वायस चांसलरों को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गंभीर और सकारात्मक प्रयास किए जाएं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में विश्वविद्यालय के कुलपतियों और महाविद्यालय के प्राचार्य की अहम भूमिका है.