नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने अब तक केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया है. दिल्ली सरकार की हेल्थ योजना दिल्ली के अस्पतालों में लागू है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम बहुत अच्छी है. हम केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में नहीं लागू होने देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिल्ली की हेल्थ स्कीम का अध्ययन कर इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में कई तरीके की पाबंदियां हैं लेकिन दिल्ली सरकार के हेल्थ स्कीम में कोई पाबंदी नहीं है.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आयुष्मान भारत योजना को एक स्कैम बताया उन्होंने कहा कि इसमें लगभग 26,000 अस्पतालों का इम्पैनलमेंट किया गया है, जिसमें 7000 अस्पताल सिर्फ पेपर पर हैं. 4000 अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक किसी को एडमिट ही नहीं किया गया. जिन अस्पतालों ने इस योजना के तहत मरीज को एडमिट किया था उन्होंने भी अब हाथ खड़े कर दिए हैं क्योंकि मोदी सरकार उनको उनका बकाया पैसा नहीं दे रही है.
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना न लागू करने के पीछे रखें ये तथ्य
- 'आयुष्मान भारत योजना के तहत लोग तभी एलिजिबल है जब उनका मासिक वेतन 10 हजार रुपये से कम हो जबकि दिल्ली में ऐसा कोई भी नियम नहीं है.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार को सिर्फ 5 लाख तक की लिमिट मिलती है जबकि दिल्ली सरकार में ऐसी कोई लिमिट नहीं है. दिल्ली सरकार पूरा इलाज मुफ्त में करती है.
- आपके घर में फ्रिज, टीवी स्कूटी आती है तो आयुष्मान योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. लेकिन दिल्ली सरकार की योजना के तहत ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.
- आयुष्मान योजना के तहत एडमिट होने पर ही लाभ मिलता है लेकिन दिल्ली सरकार की योजना में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.
- दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में मोहल्ला क्लीनिक के अंदर 7.5 करोड़ लोगों ने इलाज कराया है. 359 दवाएं और 450 तरह के टेस्ट मुफ्त हैं'