नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में आयुष्मान भारत स्कीम को केंद्र सरकार की सबसे कमजोर योजना बताते हुए इसकी आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाएं केंद्र की योजना से कहीं बेहतर हैं.
आयुष्मान भारत की सीमाएं:सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत मरीज केवल 5 लाख रुपयों तक का इलाज करा सकते हैं, जबकि दिल्ली सरकार इलाज का पूरा खर्च उठाती है, चाहे वह लागत 50 लाख रुपये हो या 1 करोड़ रुपये. इस संदर्भ में, उन्होंने सवाल उठाया कि यदि आयुष्मान भारत इतनी प्रभावी योजना है, तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली में इलाज क्यों कराने आते हैं.
बेहतर चिकित्सा सुविधाएं:दिल्ली की स्वास्थ्य नीति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग सभी दवाइयां, टेस्ट और सर्जरी मुफ्त में उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त, यदि सरकारी अस्पतालों में कतारें लंबी हो जाती हैं या तकनीकी समस्याएं आती हैं, तो मरीजों की जांच प्राइवेट लैब में कराई जाती है.