लखनऊ:अयोध्या में आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा. अयोध्या हजारों की संख्या में लोग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इसमें संतों, नेताओं से लेकर फिल्मी सितारे तक शामिल हुए. वहीं, यूपी में हर जिले में जश्न का माहौल रहा. जेलों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. वहीं, राम भक्तों ने मंदिरों में सुंदरकांड का काठ किया. इसके अलावा कई जिलों में शोभायात्रा भी निकाली गई.
वाराणसी में मां गंगा की आरती रामलला को रही समर्पित
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काशी भी उत्साह के रंग में रंगी दिखाई दी. काशी भगवान भोले के जयकारों के साथ ही जय श्रीराम के नारों से गूंजती रही. हर तरफ उत्साह और उमंग थी. पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के लिए विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई. कार्यक्रम देखने के लिए विशिष्टजनों के साथ काशी की जनता भी पहुंची. इसके अलावा शहर के चौराहों पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती रामलला को समर्पित रही. फूलों से राम मंदिर का भव्य दरबार सजाया गया. प्रति दिन सात अर्चकों से होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज 9 अर्चकों द्वारा की गई. घाट को 11000 दीपक से सजाया गया. घाट पर सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए. काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह से लेकर विश्वनाथ मंदिर के हर हिस्से में हजारों की संख्या में दिए जलाए गए.
आगरा में विदेशी राम धुन पर थिरके
आगरा में सुबह से ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहीं सुंदर कांड पाठ तो कहीं पर हवन पूजन किया गया. मंदिरों में विशेष आयोजन हुए. इसी दौरान विश्व हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर सहित अन्य लोगों ने ताज का दीदार करके लौट रहे विदेशी पर्यटकों का टीका लगाकर और राम नाम का पट्टा पहना कर स्वागत किया. इस दौरान विदेशी पर्यटक भी राम नाम की धुन पर झूमने लगे. विदेशी पर्यटक ने जय श्री राम के नारे लगाए.
लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में रंगारंग कार्यक्रम संग हुए भजन
लखनऊ में कैसरबाग बस स्टेशन पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के लखनऊ क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष आमिर जावेद और प्रांतीय मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा की तरफ से भव्य सुंदरकांड का आयोजन कराया गया. इसमें बड़ी संख्या में चालक, परिचालक और अन्य कर्मचारी भक्ति रस में रमे रहे. बस स्टेशन पर लगे स्पीकर पर राम भजन चलते रहे. बसों में राम धुन बजाई गई. कार्यक्रम को दिखाने के लिए बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई. बस स्टेशन पर प्रवेश द्वार पर जय श्रीराम की रंगोली बनाई गई और सुंदरकांड का पाठ हुआ. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के सभी जिला कार्यालय में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे दिन उल्लास का माहौल रहा. हर ओर आतिशबाजी, भंडारों और भजन का आयोजन किया गया. लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय में भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही भजन हुए. कार्यकर्ताओं के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.
रावण की ससुराल में राममय रहा माहौल, सभी रामभक्ति में लीन
रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने की खुशी में मेरठ में भी माहौल पूरी तरह से राममय रहा. हर कोई यहां उत्साहित है. सुबह से ही लोग श्रीराम की भक्ति में रमे थे. जगह-जगह स्क्रीन लगाकर अयोध्या के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया. लोगों ने भजन-कीर्तन, हवन और यज्ञ किया. वहीं, शहर भर में चौक-चौराहों को तोरणद्वारों के माध्यम से सजाया गया. भक्तों की जुंबा पर श्रीराम जानकी और हनुमान के भजन थे.
इटावा में विश्व हिंदू परिषद ने 1 लाख 21 हजार दीये जलाए
विश्व हिंदू परिषद के इटावा जिला अध्यक्ष देवऋषि द्विवेदी ने बताया कि 550 वर्षों बाद लोगों को यह सौभाग्य मिला है. आज का दिन ऐतिहासिक है. क्योंकि, साक्षात भगवान राम अयोध्या में पधारे हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें शहर के पक्के तालाब पर एक लाख 21 हजार दीये जलाए गए. इसको भव्य नजारे को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे.
बरेली में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बरेली के मीरगंज बाजार में शोभायात्रा निकाली गई. श्री बाला जी महाराज दरबार समिति ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. हजारों राम भक्तों के जय श्रीराम के जयघोष से कस्बे की गलियां गूंज उठीं, इस अवसर पर जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मीरगंज पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया. शोभायात्रा में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. झांकियां भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं.