उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से यूपी में जश्न का माहौल, जय श्रीराम के लगाए जयकारे - राम मंदिर 2024

अयोध्या में आज राम मंदिर 2024 (Ram Mandir 2024) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) सम्पन्न हो गई. इस अनुष्ठान के पूर्ण होने पर देशभर में लोगों ने मंदिरों में भगवान राम के दर्शन किए. साथ ही सुंदरकांड का पाठ किया. वहीं, यूपी की जेलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. साथ ही शोभायात्रा भी निकाला गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 10:58 PM IST

वाराणसी में मां गंगा की आरती रामलला को रही समर्पित

लखनऊ:अयोध्या में आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा. अयोध्या हजारों की संख्या में लोग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इसमें संतों, नेताओं से लेकर फिल्मी सितारे तक शामिल हुए. वहीं, यूपी में हर जिले में जश्न का माहौल रहा. जेलों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. वहीं, राम भक्तों ने मंदिरों में सुंदरकांड का काठ किया. इसके अलावा कई जिलों में शोभायात्रा भी निकाली गई.

वाराणसी में लोगों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दिखा उत्साह

वाराणसी में मां गंगा की आरती रामलला को रही समर्पित

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काशी भी उत्साह के रंग में रंगी दिखाई दी. काशी भगवान भोले के जयकारों के साथ ही जय श्रीराम के नारों से गूंजती रही. हर तरफ उत्साह और उमंग थी. पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के लिए विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई. कार्यक्रम देखने के लिए विशिष्टजनों के साथ काशी की जनता भी पहुंची. इसके अलावा शहर के चौराहों पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती रामलला को समर्पित रही. फूलों से राम मंदिर का भव्य दरबार सजाया गया. प्रति दिन सात अर्चकों से होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज 9 अर्चकों द्वारा की गई. घाट को 11000 दीपक से सजाया गया. घाट पर सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए. काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह से लेकर विश्वनाथ मंदिर के हर हिस्से में हजारों की संख्या में दिए जलाए गए.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आगरा में विदेशी राम धुन पर थिरके

आगरा में विदेशी राम धुन पर थिरके

आगरा में सुबह से ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहीं सुंदर कांड पाठ तो कहीं पर हवन पूजन किया गया. मंदिरों में विशेष आयोजन हुए. इसी दौरान विश्व हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर सहित अन्य लोगों ने ताज का दीदार करके लौट रहे विदेशी पर्यटकों का टीका लगाकर और राम नाम का पट्टा पहना कर स्वागत किया. इस दौरान विदेशी पर्यटक भी राम नाम की धुन पर झूमने लगे. विदेशी पर्यटक ने जय श्री राम के नारे लगाए.

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में रंगारंग कार्यक्रम संग हुए भजन

लखनऊ में कैसरबाग बस स्टेशन पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के लखनऊ क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष आमिर जावेद और प्रांतीय मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा की तरफ से भव्य सुंदरकांड का आयोजन कराया गया. इसमें बड़ी संख्या में चालक, परिचालक और अन्य कर्मचारी भक्ति रस में रमे रहे. बस स्टेशन पर लगे स्पीकर पर राम भजन चलते रहे. बसों में राम धुन बजाई गई. कार्यक्रम को दिखाने के लिए बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई. बस स्टेशन पर प्रवेश द्वार पर जय श्रीराम की रंगोली बनाई गई और सुंदरकांड का पाठ हुआ. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के सभी जिला कार्यालय में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे दिन उल्लास का माहौल रहा. हर ओर आतिशबाजी, भंडारों और भजन का आयोजन किया गया. लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय में भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही भजन हुए. कार्यकर्ताओं के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.

मेरठ में राम की भक्ति में लीन रहे लोग

रावण की ससुराल में राममय रहा माहौल, सभी रामभक्ति में लीन

रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने की खुशी में मेरठ में भी माहौल पूरी तरह से राममय रहा. हर कोई यहां उत्साहित है. सुबह से ही लोग श्रीराम की भक्ति में रमे थे. जगह-जगह स्क्रीन लगाकर अयोध्या के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया. लोगों ने भजन-कीर्तन, हवन और यज्ञ किया. वहीं, शहर भर में चौक-चौराहों को तोरणद्वारों के माध्यम से सजाया गया. भक्तों की जुंबा पर श्रीराम जानकी और हनुमान के भजन थे.

इटावा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आतिशबाजी

इटावा में विश्व हिंदू परिषद ने 1 लाख 21 हजार दीये जलाए

विश्व हिंदू परिषद के इटावा जिला अध्यक्ष देवऋषि द्विवेदी ने बताया कि 550 वर्षों बाद लोगों को यह सौभाग्य मिला है. आज का दिन ऐतिहासिक है. क्योंकि, साक्षात भगवान राम अयोध्या में पधारे हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें शहर के पक्के तालाब पर एक लाख 21 हजार दीये जलाए गए. इसको भव्य नजारे को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे.

बरेली में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बरेली के मीरगंज बाजार में शोभायात्रा निकाली गई. श्री बाला जी महाराज दरबार समिति ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. हजारों राम भक्तों के जय श्रीराम के जयघोष से कस्बे की गलियां गूंज उठीं, इस अवसर पर जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मीरगंज पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया. शोभायात्रा में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. झांकियां भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं.

अलीगढ़ में किन्नर समाज ने निकाली घंटा यात्रा

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अलीगढ़ के किन्नर समाज ने घंटा यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा मसूदाबाद स्थित एक होटल से लेकर सेंटर प्वांइट चौराहे तक निकाली गई. इस दौरान सेंटर प्वाइंट स्थित टीकाराम मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया. किन्नर साल में एक बार घंटा मंदिर में चढ़ाते हैं. लेकिन, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुशी के चलते टीका राम मंदिर में धूमधाम से धंटा चढ़ाया. यात्रा के लिए किन्नर महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी को आमंत्रित किया गया. उन्होंने बताया कि किन्नरों की तरफ से अयोध्या राम मंदिर के लिए हीरे, पन्ने, जेवरात का दान दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए प्रशंसा की बात है कि जो सिलसिला राम जी से शुरू हुआ था. वह आज भी कायम है.

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा

1990 और 92 में कारसेवक की भूमिका निभाने वाले राम भक्तों को गोरखपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया. उन्हें गीता प्रशस्ति पत्र दिया. भाजपा महिला मोर्चा और व्यापारी संगठनों ने भगवान राम की झांकी सजाकर अलीनगर चौक से निकाली. वहीं, सांसद रवि किशन ने झारखंडी महादेव मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या से लाइव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन देखा.

बलरामपुर में निकाली गई शोभायात्रा

बलरामपुर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्साह का माहौल रहा. जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई. लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया. मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिरों के आसपास साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया.

रामपुर में पूर्व सीएम कल्याण सिंह को किया याद

रामपुर में बीजेपी के सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सांवरिया बैंकट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें रामायण का पाठ हुआ. घनश्याम सिंह लोधी ने पूजा-अर्चना की. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के चित्र पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर नमन किया. सांसद के समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और फिर प्रभु राम के दर्शन किए.

प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा ने निकाला राम जुलूस

प्रयागराज में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही सड़कों पर पूरे उत्साह के साथ रामभक्तों ने जुलूस निकाला. इसी कड़ी में संगम नगरी में किन्नर अखाड़ा की तरफ से एक शोभायात्रा निकाली गई. इसमें किन्नर अखाड़े की महामंडेलश्वर कल्याणी नंद गिरी छोटी मां के नेतृत्व में किन्नरों ने राम जूलूस निकाला. इस दौरान रास्ते में किन्नरों द्वारा राम धुन पर किए जा रहे आकर्षक नृत्य को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में हजारों साधु-संत और भक्तों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.

कानपुर में लोगों ने दीप जलाकर मनाई दीपावली

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होते ही कानपुर में भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. आतिशबाजी के साथ ही भगवा लड्डू, सब्जी-पूड़ी और खिचड़ी का वितरण किया गया. शहर के प्रमुख मंदिरों खासतौर से पनकी, परमट और रावतपुर में अद्भुत नजारा था. मंदिर परिसर के चारों ओर भगवा पताका लहरा रही थीं. हर ओर एक ही आवाज थी, जय श्रीराम, जय-जय श्री राम.
राममंदिर आंदोलन में कारसेवक की भूमिका निभाने वाले तेजाब मिल कैंपस निवासी अनूप अवस्थी ने कहा कि हम सभी ने घरों और मंदिरों में दीप जलाकर दीपावली मनाई. मोतीझील स्थित उपवन में सफाईकर्मियों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा.

यह भी पढ़ें:रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ी, जानिए किस दिन पहनेंगे किस रंग के वस्त्र


Last Updated : Jan 22, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details