अयोध्या : यूपी में बुधवार को 9 विधानसभाओं पर उपचुनाव के लिए मतदान है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच कर प्रभु रामलला के दरबार में हाजिर लगाएंगे. इस दौरान सीएम योगी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर स्थित प्राचीन सुग्रीव किला मंदिर के मुख्य द्वार पर बने श्री राज गोपुरम द्वार का लोकार्पण भी किया जाएगा. इस दौरान मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में भी शामिल होंगे.
अनुष्ठान के आचार्य मुकुंद दास ने बताया कि मंदिरों का प्रवेश का मुख्य द्वार श्री राज गोपुरम द्वार कहा जाता है. इसका लोकार्पण वैदिक विधान से किया जा रहा है. सनातन परंपरा में गोपुरम द्वारा का विशेष महत्व बताया गया है. जिस तरह से जब हम प्रधानमंत्री राष्ट्रपति या मुख्यमंत्री के आवास पर जाते हैं तो बिना अनुमति के प्रवेश नहीं होता उसी तरह भगवान के मंदिर की भी परंपरा होती है. जिसमें द्वारपाल और विभिन्न देवताओं की अनुमति के बाद ही मंदिर में प्रवेश होता है. उसके बाद ही ठाकुर जी के दर्शन प्राप्त होंगे.
आचार्य मुकुंद दास ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु जब इस मार्ग से प्रवेश करेंगे तो सबसे पहले सुग्रीव किला का यह गोपुरम द्वार ही पड़ेगा. जहां पर प्रवेश के बाद श्रीराम जानकी का दर्शन प्राप्त होगा. द्वार के चारों तरफ देवी देवताओं की मूर्तियां बनी हुई हैं. इसके उद्घाटन के लिए दक्षिण भारत से भी तमाम आचार्य और गुरु जन पधारे हुए हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री भी शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.