खुशखबरी, 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, आवास मित्र के लिए करें अप्लाई - AWAS MITRA Recruitment - AWAS MITRA RECRUITMENT
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में 'आवास मित्र' पद के लिए भर्ती निकली है. जिले के सभी कलस्टर में ’आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन’ की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. बेरोजगार युवा जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि समेत अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं.
सक्ती :प्रदेश में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की सहायता के लिए 'आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन' के पदों पर भर्ती निकाली गई है. सक्ती जिले के पंचायत कार्यालय ने सभी कलस्टर में आवास मित्र या समर्पित मानव संसाधन 150 हितग्राहियों के लिए कलस्टर में 01 "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" अस्थायी चयन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
आवास मित्र के लिए ऐसे करें आवेदन :अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के जरिए कार्यालय, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) के नाम पर भेज सकते हैं. निर्धारित अंतिम तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
आवास मित्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : आवास मित्र पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 20 सितम्बर 2024 को शाम 5:30 बजे तक ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आवास मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता : आवास मित्र के लिए 12वीं पास, बीई, डिप्लोमा पास बेरोजगार युवा अभ्यर्थी पात्र हैं. बीई सिविल और डिप्लोमा सिविल एमए (ग्रामीण विकास) पास अभ्यर्थियों पर भी विभाग विचार करेगा. आवास मित्रा के लिए चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम से संबंधित क्लस्टर में नियुक्त किया जा सकता है.
आवास मित्र पद पर चयन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी जिले के कार्यालय जिला पंचायत व समस्त जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देख सकते हैं. विज्ञापन जिले की वेबसाईट https://sakti.cg.gov.in/notice_category/ पर देखा जा सकता है.