राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस का मीशो के साथ एमओयू, सोशल मीडिया और ट्रेनिंग के जरिए बढ़ाएंगे जन जागरूकता

ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस ने मीशो के साथ एमओयू किया है. मीशो ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करेगी.

Rajasthan Police and Meesho signed MoU
राजस्थान पुलिस का मीशो के साथ एमओयू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 7:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने तैयारी कर ली है. राजस्थान पुलिस प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड के बारें में लोगों में जागरूकता के जरिए इसके प्रकरणों पर लगाम कसने के लिए ई-कॉमर्स कम्पनी 'मीशो' के साथ मिलकर काम करेगी. इस बारे में बुधवार को जयपुर में पुलिस मुख्यालय में डीजी साइबर क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा और महानिरीक्षक एससीआरबी शरत कविराज की मौजूदगी में करार (एमओयू) किया गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ट्रेनिंग के जरिए जन जागरूकता बढ़ाई जाएगी.

राजस्थान पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक एससीआरबी मनीष कुमार चौधरी और मीशो की तरफ से जनरल काउंसिल लोपमुद्रा राव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस की सुरक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक मुद्दों पर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स और स्टेकहोल्डर्स की ट्रेनिंग के जरिए जन जागरूकता की दिशा में कार्य किया जाएगा. इससे लोगों में सर्तकता और सजगता के साथ सुरक्षित डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए माहौल तैयार किया जाएगा. 'मीशो' पूर्व में कर्नाटक पुलिस के साथ भी इस क्षेत्र में कार्य कर चुकी है. अब यह राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेगी. जहां इस ई-कॉमर्स कंपनी के बड़ी संख्या में कस्टमर्स भी हैं.

पढ़ें:लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड, लिस्ट में शामिल हुआ QR Code Scam, जानिए कैसे होती है धोखाधड़ी

डीजी साइबर क्राइम, एससीआरबी और तकनीकी सेवाएं डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक ऑनलाइन लेनदेन की दुनियां में लोगों को भ्रमित करके धोखाधड़ी के कई नए तरीके प्रकाश में आ रहे हैं. ऐसे में इस अनुबंध के तहत लोगों में जागरूकता के जरिए सुरक्षित डिजिटल लेनेदेन का वातावरण बनाने के लिए राजस्थान पुलिस के विषेषज्ञ और ई-कॉमर्स कम्पनी 'मीशो' के एक्सपर्ट्स साझेदारी में कार्य करेंगे. इसके तहत राजस्थान पुलिस के फेसबुक पेज, एक्स हैंडिल और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संयुक्त कैंपेन चलाकर डिजिटल लिटरेसी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को जिम्मेदार बनाया जाएगा. दोनों पक्ष मिलकर इस क्षेत्र में इनोवेशन, नए ट्रेंड्स और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए कार्य करेंगे.

पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग में रहें सतर्क, साइबर फ्रॉड का बिछ चुका है जाल, जानें DO और Don't

मीशो की जनरल काउंसिल लोपमुद्रा राव ने कहा कि राजस्थान पुलिस के साथ ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए पार्टनरशिप उनकी कंपनी के लिए गर्व का विषय है. हम सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग और लोगों के लिए सुरक्षित डिजिटल फ्यूचर के लिए कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details