इटावा :जिले में 9वीं कक्षा के छात्र ने जान देने की कोशिश की.परीक्षा एवं प्रैक्टिकल से बचने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया. छात्र को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौजूद डॉक्टरों ने किशोर की जान बचा ली. छात्र की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
थाना सिविल लाइन के अंतर्गत एक गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार की दोपहर जान देने की कोशिश की. वह एक स्कूल में कक्षा 9 का विद्यार्थी है. शुक्रवार को उसका पेपर था. उसकी तैयारी सही तरीके से नहीं हो पाई थी. ऐसे में परीक्षा और प्रैक्टिकल से बचने के लिए उसने घबराहट में आत्मघाती कदम उठा लिया.
हालत बिगड़ने पर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज किया. स्टूडेंट को बचा लिया गया है. छात्र के चाचा ने बताया कि किशोर का आज पेपर था, जिसके चलते उसके माता-पिता ने कुछ डांट दिया था. इससे नाराज होकर उसने जान देने की कोशिश की.