रांचीः राजधानी रांची में ऑटो परमिट के नियमों में बदलाव के विरोध में ऑटो चालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. मंगलवार से रांची के 12500 ऑटो और ई रिक्शा चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गए. इस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ऑटो और ई-रिक्शा चालक किस बात से हैं नाराज
राजधानी के 20 किलोमीटर की परिधि में ऑटो चलाने के नियम में बदलाव के विरोध में ऑटो चालकों की हड़ताल शुरू हो गई है. रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के 20 किलोमीटर की परिधि में ऑटो चलाने के नियम में बदलाव करते हुए 4 जोन में ऑटो परिचालन का रूट बांट कर 3-3 किलोमीटर का दायरा बनाया है. इस कारण मंगलवार से 10 हजार से अधिक ऑटो और 2500 ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर चले गए हैं.
पूरे शहर में ऑटो का परिचालन बंद
इस संबंध में झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि ऑटो चालक खुद सड़कों पर उतरकर ऑटो के परिचालन को बंद करवा रहे हैं. ऑटो चालक महासंघ के अनुसार पहले 17 किलोमीटर के दायरे में ऑटो चालक ऑटो चलाते थे, लेकिन नए नियम में मात्र 3 किलोमीटर के दायरे में ऑटो चलाने की इजाजत दी गई है, जो किसी भी कीमत पर कबूल नहीं है. ऑटो चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक किसी भी रूट पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा.