पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक ऑटो चालक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. खबर है कि पातशाही गुरुद्वारा के सामने ऑटो चालक ने खुद को आग लगा दी. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑटो चालक को पुलिस चौकी में ऑटो लाने को कहा तो गुस्साए चालक ने सड़क के बीचों बीच ऑटो खड़ी कर खुद को आग लगा दी. ऑटो चालक पहले डीजल लेकर आया और फिर सड़क पर खुद को ही आग लगा दी. जिसके बाद व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.
पुलिस कर्मचारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पालिका बाजार के पास गुरुद्वारा के सामने एएसआई राजकुमार ने चेकिंग के लिए ऑटो को रोका था. राजकुमार ने ऑटो चालक अकरम को ऑटो बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में लाने को कहा. एएसआई ने कहा कि ऑटो चालक अकरम ऑटो समेत बस स्टैंड पुलिस चौकी लेकर आए. तो अकरम ऑटो छोड़कर भाग गया. उसने होमगार्ड सुरेंद्र और दिलावर को इस बारे में बताया.