हल्द्वानी:कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त नाबालिग छात्रा के साथ ऑटो चालक ने दुष्कर्म किया. छात्रा पियानो सीखने घर से निकली थी. ऑटो चालक ने छात्रा को पियानो क्लासेस तक छोड़ने के बहाने चालाकी से ऑटो में बैठाया और सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा रोजाना घर से पियानो सीखने जाती थी. छात्रा मानसिक तौर पर आंशिक विक्षिप्त है. रविवार को भी वह घर से पियानो क्लासेस के लिए निकली थी. मंगलपड़ाव में एक ऑटो चालक ने छात्रा को क्लास तक छोड़ने की बात कही. छात्रा ऑटो में बैठ गई. लेकिन ऑटो चालक छात्रा को एमबी इंटर कॉलेज के पास लगी नुमाइश तक ले गया, जहां एक सुनसान स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.