झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत, स्पीड ब्रेकर बना जान का दुश्मन! - AUTO DRIVER DEATH IN LOHARDAGA

लोहरदगा सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गई. इस दुर्घटना का कारण स्पीड ब्रेकर बताया जा रहा है.

auto-driver-died-in-road-accident-in-lohardaga
ऑटो चालक की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 11:54 AM IST

लोहरदगा:जिले में रेलवे स्टेशन के समीप एक ऑटो चालक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालक की मौत के पीछे का कारण सड़क पर बना हुआ ब्रेकर है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लोहरदगा रेलवे स्टेशन रोड में बीते दिनों सड़क का निर्माण कराया गया. इस सड़क में बड़े-बड़े ब्रेकर बनाए गए हैं, जो काफी ऊंचे हैं. बताया जा रहा है कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन की ओर एक ऑटो चालक गाड़ी लेकर जा रहा था. रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही ऑटो चालक ब्रेकर को पार कर रहा था, चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गई जिससे ऑटो चालक का सिर सड़क से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार सुबह की है. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. ऑटो का रजिस्ट्रेशन नहीं है. साथ ही ऑटो चालक की पहचान भी नहीं हो सकी है.

सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जो ब्रेकर बना हुआ था, उसकी ऊंचाई ठीक थी, लेकिन इस बार जो ब्रेकर बनाया गया है, उसकी ऊंचाई काफी अधिक है. जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से यहां घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में सड़क दुर्घटना: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें:गुमला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, स्कूटी की टक्कर के बाद हाइवा ने कुचला

ABOUT THE AUTHOR

...view details