भिलाई :भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी तनुरानी साहू ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. 25 से 29 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में तनुरानी साहू ने सिल्वर मेडल जीता है. इसमें प्रतियोगिता में 8 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की हेमचंद यूनिवर्सिटी की छात्रा तनुरानी साहू ने हुनर का जलवा बिखेरा. सेमीफाइनल में गुरूनानक देव विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को हराकर तनुरानी साहू फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में तनुरानी का मुकाबला हरियाणा की चौधरी बेसीलाल यूनिवर्सिटी से हुआ. जहां तनुरानी ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर पदक जीता.
परिवारिक स्थिति है कमजोर :तनुरानी साहू ने ये मुकाम अपनी मेहनत के बूते पाया है. तनु के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं.घर में छह बच्चे हैं. तनु की बड़ी बहन चहन ज्योति और मधु साहू भी खिलाड़ी हैं. तनु की बड़ी बहन ने ही पहले जूडो खेलना शुरु किया.इसके बाद तनु ने इस खेल में जौहर दिखाया. तनु की दूसरी बहन मधु पढ़ाई के साथ-साथ जूडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती हैं.तनुरानी के पिता अपनी बेटियों की उपलब्धि से बेहद खुश हैं.
''मैं अपनी बेटियों की उपलब्धि से खुश हूं. मेरी 6 बेटियां हैं. तीन बेटी खेल में है. ऊपर वाले के ऊपर पूरा भरोसा है.आगे जो भी हो सकेगा बेटियों के लिए करूंगा''-सुनील साहू,तनु के पिता