औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबादमें अपहरण के मामले में 19 साल बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. जिले के जमर थाना क्षेत्र में 19 साल पुराने अपहरण केस में व्यवहार न्यायालय ने चार आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. मामला जम्होर थाना क्षेत्र के महथू ग्राम का है. जहां ईंट-भट्ठा से संचालक के बेटे को अपराधियों ने उठा लिया था.
19 साल पुराने मामले में आया फैसला:औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में एडीजे-5 उमेश प्रसाद ने जम्होर थाना क्षेत्र के एक मामले (कांड संख्या -101/95, एसटीआर -288/96) में सजा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए 3 दिसंबर को 4 आरोपियों को दोषी ठहराया है. दोषी ठहराए गए सभी अभियुक्तों को मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा:इस संबंध में एपीपी शिवपूजन प्रजापति ने बताया कि अभियुक्त रामवचन पाल, अनील सिंह, राजेश पासवान और मुनारिक राम को भारतीय दंड विधान की धारा 364/ए में हत्या के इरादे से अपहरण में उम्रकैद की सजा और दस हजार रुपये जुर्माना. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में एक साल अतिरिक्त कारावास की सजा होगी.
1995 का है मामला: अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक गुप्तेश्वर सिंह ने 24 जुलाई 1995 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में कहा था कि महथु में उनका ईंट-भट्ठा था, जिसकी देखभाल उनका बेटा उमेश कुमार करता था. घटना के दिन एक आदमी भट्ठा पर आकर बोला था कि ओबरा थाना के छोटा बाबू बुला रहे हैं. वे अपने लड़के के साथ सरसोली ग्राम पहुंचे तो एक जीप पीछे से आई और अभियुक्तों ने दौड़कर हमलोग को पकड़ा. फिर हाथ पीछे से बांध कर कहा कि आपसे पैसे मांगे थे, क्यों नहीं दिए?