उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी महोत्सव के दूसरे दिन प्रियंका मेहर के गीतों ने बांधा समा, जमकर झूमे दर्शक - PRIYANKA MEHAR PERFORMANCE

उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका प्रियंका मेहर ने गढ़वाल, कुमाऊंनी और हिंदी गीत गाए, सर्दी के मौसम में दर्शकों पर छा गई डांस की गर्मी

PRIYANKA MEHAR PERFORMANCE
पौड़ी महोत्सव में प्रियंका मेहर की परफॉर्मेंस (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 10:59 AM IST

पौड़ी: इन दिनों पौड़ी महोत्सव की धूम है. खासकर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. शहर में आयोजित तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव का बुधवार को दूसरा दिन उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका प्रियंका मेहर के नाम रहा. प्रियंका मेहर ने अपने अंदाज में दर्शकों को खूब नचाया.

पौड़ी महोत्सव में गूंजे प्रियंका मेहर के गीत: प्रियंका मेहर ने अपने हिंदी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रियंका मेहर के गानों का रोमांच ऐसा था कि दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए "ढाई हाथ धमेली," "धना-धना रे," और "बेड़ू पाको बारामासा" जैसे गीतों ने माहौल को संगीतमय बना दिया.

प्रियंका मेहर के गीतों ने बांधा समा (VIDEO- ETV Bharat)

तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव की धूम: व्यापार सभा पौड़ी द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शहर में अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है. प्रियंका मेहर ने भी पौड़ी की सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि हिमालय की हसीन श्रृंखला यहां से दिखती है. वो भविष्य में भी इस शहर में आकर कार्यक्रम प्रस्तुत करना चाहेंगी. प्रियंका ने यह भी कहा कि आज के समय में बहुत से बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने बच्चों को इसका सही उपयोग करने की सलाह दी.

कौन हैं प्रियंका मेहर? प्रियंका मेहर उत्तराखंड की एक जानी-मानी गायिका हैं. उनका जन्म 17 अक्टूबर 1996 को देहरादून में हुआ. प्रियंका टिहरी जिले के इच्छोली गांव की हैं. उनके माता पिता देहरादून आकर बस गए थे तो अब प्रियंका देहरादून के साथ ही मुंबई में रहती हैं. प्रियंका मेहर 2020 में तब चर्चा में आईं जब उन्होंने 'गेंदा फूल' का पहाड़ी वर्जन बनाने के लिए बादशाह के साथ कॉलबोरेट किया था. प्रियंका मेहर का सुपरहिट गीत 'धना मेरो नाम' यूट्यूब पर 51 मिलियन व्यूज पा चुका है. प्रियंका का एक और गीत 'घुमै दे' पर 50 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 12, 2024, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details