अक्षरा सिंह के शो में हंगामा. सिद्धार्थनगरः जिले में चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के कार्यक्रम में दर्शकों ने जमकर गदर काटा. दर्शकों ने खूब कुर्सियां उछालीं और गमछा लहराया. भीड़ इतनी थी कि पुलिस को काबू करने के लिए लाठियां तक चलानी पड़ गईं.
सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय दर्शको ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने दर्शकों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी तो जवाब में दर्शकों ने कुर्सियां हवा में उछालनी शुरू कर दी. यही नहीं कई दर्शक बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश में भी जुटे रहे.
बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले में 28 जनवरी से 5 दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव चल रहा है. इसी क्रम में 1 फरवरी की शाम महोत्सव में आयोजित भोजपुरी नाइट में भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. जब पीछे के लोगों को कार्यक्रम देखने में परेशानी हुई तो उन्होंने आगे कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने लाठियां भांज दी. इस पर दर्शकों का गुस्सा और भड़क गया. इस पर स्टेज से अक्षरा सिंह ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. पुलिस को दर्शकों पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः जयमाल डाल दुल्हन ने जताई पेपर देने की इच्छा, दूल्हे ने शादी रोक सीधे भेजा कॉलेज; एग्जाम के बाद फेरे व विदाई
ये भी पढ़ेंः Watch : कानपुर में क्रिकेट खेल रहे हिम्मती लड़कों ने गंगा से पकड़ा मगरमच्छ, अगरबत्ती दिखा की पूजा और खूब खींची सेल्फी