नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार को बेकाबू ऑडी कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से कार को बरामद कर लिया है. साथ ही गाड़ी चला रहे युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल के आसपास लगे करीब 135 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से ऑडी कार बरामद हुई है. कार गुरुग्राम के प्रमोद कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है.
बताया जा रहा है घटना के समय कार प्रमोद के भतीजे का दोस्त चला रहा था. पुलिस का दावा है कि प्रमोद ने अपने भतीजे को ऑडी दी थी. इसके बाद भतीजे ने अपने दोस्त को कार दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों लव कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों झारखंड के पलामू जिले के हैं. पुलिस का कहना है कि गाड़ी लव चला रहा था और प्रिंस उसमें बैठा था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दुर्घटना के वक्त कार एक युवती चला रही थी. एक अन्य महिला आगे की सीट पर बैठी थी. ऐसा लग रहा था कि युवती कार सीख रही हो. लेकिन पुलिस ने युवती के कार चलाने की बात से इनकार किया है.
सौ के स्पीड में थी गाड़ीः एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जिस समय कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी, उसकी स्पीड सौ किमी प्रति घंटा के आसपास थी. रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में ठीक से कैद नहीं हो पाया. करीब 135 कैमरे को चेक करने के बाद गाड़ी की पहचान हुई और गाड़ी को दिल्ली के एक पार्किंग से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि कार किसी और के नाम पर है जबकि चला कोई और रहा था. इससे पहले भी कई बार दिल्ली, नोएडा सहित कई जगहों पर कार का ऑनलाइन चालान कट चुका है.