दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: बुजुर्ग को टक्कर मार कर भागने वाली ऑडी कार बरामद, दो युवक हिरासत में - बुजुर्ग को मारी टक्कर कार बरामद - बुजुर्ग को मारी टक्कर कार बरामद

नोएडा में बुजुर्ग को टक्कर मार कर भागने वाली ऑडी कार को पुलिस ने राजधानी दिल्ली की एक पार्किंग से बरामद कर लिया है. अब तक चालक की पहचान नहीं हो सकी है.

नोएडा में बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली कार दिल्ली से बरामद
नोएडा में बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली कार दिल्ली से बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 6:21 PM IST

Updated : May 28, 2024, 10:31 PM IST

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार को बेकाबू ऑडी कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से कार को बरामद कर लिया है. साथ ही गाड़ी चला रहे युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल के आसपास लगे करीब 135 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से ऑडी कार बरामद हुई है. कार गुरुग्राम के प्रमोद कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है.

बताया जा रहा है घटना के समय कार प्रमोद के भतीजे का दोस्त चला रहा था. पुलिस का दावा है कि प्रमोद ने अपने भतीजे को ऑडी दी थी. इसके बाद भतीजे ने अपने दोस्त को कार दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों लव कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों झारखंड के पलामू जिले के हैं. पुलिस का कहना है कि गाड़ी लव चला रहा था और प्रिंस उसमें बैठा था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दुर्घटना के वक्त कार एक युवती चला रही थी. एक अन्य महिला आगे की सीट पर बैठी थी. ऐसा लग रहा था कि युवती कार सीख रही हो. लेकिन पुलिस ने युवती के कार चलाने की बात से इनकार किया है.

सौ के स्पीड में थी गाड़ीः एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जिस समय कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी, उसकी स्पीड सौ किमी प्रति घंटा के आसपास थी. रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में ठीक से कैद नहीं हो पाया. करीब 135 कैमरे को चेक करने के बाद गाड़ी की पहचान हुई और गाड़ी को दिल्ली के एक पार्किंग से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि कार किसी और के नाम पर है जबकि चला कोई और रहा था. इससे पहले भी कई बार दिल्ली, नोएडा सहित कई जगहों पर कार का ऑनलाइन चालान कट चुका है.

कार का टूटा शीशा और नंबर से हुई पहचानःडीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद की गई ऑडी कार शीशा टूटा मिला, जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा था कि इसी कार से एक्सीडेंट हुआ है. एक्सीडेंट के बाद ऑडी कार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इसलिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. तो कार निठारी की तरफ जाती हुई दिखी. वहां से कार शशि चौक होती दिल्ली की तरफ गई थी. कार की लास्ट लोकेशन कालिंदी कुंज के पास मिली. सेक्टर 53 घटनास्थल से कालिंदी कुंज की दूरी कार ने मात्र 9 मिनट में पूरी की थी. इस दौरान पुलिस ने करीब 150 कैमरों की फुटेज को देखा.

बेटे ने दर्ज कराया है मुकदमाःमृतक के बेटे ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए करीब दस मीटर दूर जाकर गिरे थे. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार के दिल्ली में प्रवेश करने के बाद नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कैमरों को देखना शुरू किया.

इस बीच नोएडा पुलिस ने ऑडी कार के एनसीआर में स्थित सभी शोरूम से भी पड़ताल की. जिनकी सहायता से कार की आखिरी लोकेशन एम्स के पास मिली. पुलिस ने जब वहां छानबीन की, तो एम्स के सामने किदवई नगर कॉलोनी की पार्किंग से कार को बरामद किया गया.

Last Updated : May 28, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details