झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में रामनवमी जुलूस के दौरान निकाली गई आकर्षक झांकियां, सती वियोग और शिव तांडव रहीं आकर्षण का केंद्र - Ram Navami 2024

Ram Navami procession in Latehar. लातेहार में भव्य तरीके से रामनवमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में कई तरह की झांकियां भी निकाली गयीं. इनमें शिव-सती विरह और शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहे.

Ram Navami procession in Latehar
Ram Navami procession in Latehar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 10:55 AM IST

रामनवमी जुलूस के दौरान निकाली गई आकर्षक झांकियां

लातेहार:जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. लातेहार जिला मुख्यालय में बुधवार को देर रात तक रामनवमी का आकर्षक जुलूस निकाला गया. जुलूस में सती वियोग, शिव तांडव समेत कई आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गयीं. जिसे देखकर लोग झूम उठे.

दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में रामनवमी के दिन शाम 4:00 बजे के बाद जुलूस और झांकियां निकाली जाती हैं. जो देर रात तक जारी रहता है. इसी क्रम में बुधवार को विभिन्न रामनवमी अखाड़ों ने आकर्षक जुलूस निकाला और कई झांकियां प्रस्तुत कीं.

झांकी में बाहर से आए कलाकारों द्वारा माता सती के वियोग में भगवान शंकर द्वारा किया गया तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने तांडव नृत्य के जरिए माता सती के विरह की झांकी को जीवंत कर दिया. कलाकारों की कला को देखकर लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आए.

इसके अलावा झांकी में भगवान राम के दरबार के साथ-साथ भगवान राम की जीवनी पर आधारित कई अन्य आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों से आये अखाड़ों द्वारा चैता के मधुर संगीत पर आधारित आकर्षक झांकियां भी निकाली गयीं.

देर रात हुआ पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम के समापन के बाद देर रात रामनवमी पूजा महा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़े को सम्मानित भी किया गया. महासमिति द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों एवं अखाड़ों को सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि भगवान राम ने मानव जगत के लिए जो मर्यादा स्थापित की है, उसका हम सभी को पालन करना चाहिए.

रामनवमी पूजा को सफल बनाने में महासमिति के त्रिभुवन पांडे, अध्यक्ष प्रभात कुमार, अंकित पांडे, सुनील शौंडिक, निशोद गुप्ता सहित विभिन्न पूजा पंडालों के लोगों की भूमिका अहम रही.

यह भी पढ़ें:हरियाणा के कलाकारों ने रामनवमी कार्यक्रम में प्रस्तुत किया शिव तांडव नृत्य, देखने के लिए दर्शकों की उमड़ी भीड़ - Ram Navami 2024

यह भी पढ़ें:रामनवमी अखाड़ा में हजारों की संख्या में रामभक्त हुए शामिल, डीजे की धुन पर जमकर थिरके लोग - Ram Navami 2024

यह भी पढ़ें:रामनवमी पर बेटों के साथ बेटियों ने भी दिखाया दमखम, तलवारबाजी के साथ दिखाए कई करतब - Ram navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details