रांची:राजधानी रांची के किशोरगंज रोड पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम रूम की सायरन अचानक बजने लगी. इसके कुछ देर के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी. जांच के दौरान पाया गया कि मशीन के कार्ड स्ट्रिप को बदलने की कोशिश की गई थी, जिसके कारण सायरन बजने लगा था. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.
क्या है पूरा मामला
एटीएम से ठगी करने वाले साइबर अपराधी एक बार फिर से राजधानी में सक्रिय हो गए हैं. रविवार को रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने कार्ड स्ट्रिप को ही बदलने की कोशिश की, लेकिन एन मौके पर बैंक का सायरन बज गया. सायरन बजने के बाद बैंक के मैनेजर ने तुरंत सुखदेव नगर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम भी तुरंत एटीएम तक पहुंची, हालांकि तब तक वहां से स्ट्रिप बदलने वाला गायब हो चुका था. अगर सायरन नहीं बजता तो जो भी एटीएम से पैसे निकालने आता उसके पैसे एटीएम में फंस जाते और वो पैसे गायब कर दिए जाते.
एक महीने के भीतर दूसरी घटना
बैंक कर्मियों ने बताया कि एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है, चुकी बैंक भी एटीएम से सटा हुआ है इसलिए सायरन बज जाता है.