झांसी :इंटरव्यू के बाद पहले दिन नौकरी पर गई किशोरी से दुकान मालिक के बेटे और नौकर ने रेप की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए किशोरी छत पर चढ़कर शोर मचाने लगी. कूदने की धमकी भी देने लगी. इस पर आरोपी पीछे हट गए. बाद में परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर किशोरी ने शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी (17) के पिता वृद्ध हैं. वह बीमार रहते हैं. मां किसी दुकान पर काम करके परिवार का भरण-पोषण करती है. पिछले सप्ताह किशोरी अपने लिए काम की तलाश कर रही थी. वह केक तैयारी करने वाले एक दुकान मालिक के पास पहुंची.
दुकान मालिक ने नाबालिग का साक्षात्कार लिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजे से काम पर आने के लिए बोल दिया. दुकान के ऊपर ही मालिक का आवास भी है. किशोरी समय से दुकान पर पहुंच गई. घर पर सिर्फ दुकान मालिक बेटा और एक नौकर था. किशोरी का आरोप है कि दोपहर करीब 12 बजे दुकान मालिक के बेटे ने बातचीत के बहाने उसे कमरे में बुलाया.
उसके अंदर पहुंचते ही नौकर ने बाहर से दरवाजा बंद कर लिया. दुकान मालिक के बेटे ने रेप की कोशिश की. किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर किशोरी दुकान की छत पर पहुंच गई. शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी. छत से कूदने की धमकी दी. इससे आरोपी पीछे हट गए. लोगों की भीड़ जुट गई.