गुमलाः जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रायडीह में तीन छात्राओं ने मिलकर एक छात्रा के साथ मारपीट की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की घटना में स्कूल की वर्ग सातवीं की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है. जिसे विद्यालय प्रबंधन द्वारा आननफानन में सीएचसी रायडीह में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
स्कूल की वार्डन सुनामी कुमारी, बीपीओ अभिजीत कुमार उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर सुनील कुमार किस्कु की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया. छात्राओं की मार से उसका चेहरा फूल गया है. वहीं छात्रा के गले पर निशान है. हालांकि पीड़ित ज्यादा बोलने नहीं पा रही है. जिस कारण अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है. बता दें कि घायल छात्रा रायडीह की ही एक गांव की रहने वाली है.
इस संबंध में स्कूल की वार्डेन सुनामी कुमारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी मैं बच्ची का इलाज करा रही हूं. इलाज के बाद ही कुछ बता पाउंगी. वहीं बीइइओ भी इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएसई सह डीइओ नूर आलम खां सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़िता का हालचाल जाना. इस संबंध में डीएसई सह डीइओ नूर आलम खां ने कहा कि स्कूल में सहपाठियों के बीच मारपीट की घटना हुई है. पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.