झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मारपीट, तीन छात्राओं द्वारा एक छात्रा को जान से मारने की कोशिश - Attempt to kill - ATTEMPT TO KILL

Fight in Kasturba Gandhi Residential School. गुमला में एक छात्रा की जान लेने की कोशिश की गयी. ये प्रयास उसी स्कूल की अन्य छात्राओं के द्वारा किया गया है. इस मारपीट में घायल छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रायडीह की है.

Attempt to kill student of Kasturba Gandhi Residential School Raidih in Gumla
अस्पताल में इलाजरत छात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 10:54 PM IST

गुमलाः जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रायडीह में तीन छात्राओं ने मिलकर एक छात्रा के साथ मारपीट की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की घटना में स्कूल की वर्ग सातवीं की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है. जिसे विद्यालय प्रबंधन द्वारा आननफानन में सीएचसी रायडीह में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

मारपीट की घटना की जानकारी देते डीएसई (ETV Bharat)

स्कूल की वार्डन सुनामी कुमारी, बीपीओ अभिजीत कुमार उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर सुनील कुमार किस्कु की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया. छात्राओं की मार से उसका चेहरा फूल गया है. वहीं छात्रा के गले पर निशान है. हालांकि पीड़ित ज्यादा बोलने नहीं पा रही है. जिस कारण अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है. बता दें कि घायल छात्रा रायडीह की ही एक गांव की रहने वाली है.

इस संबंध में स्कूल की वार्डेन सुनामी कुमारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी मैं बच्ची का इलाज करा रही हूं. इलाज के बाद ही कुछ बता पाउंगी. वहीं बीइइओ भी इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएसई सह डीइओ नूर आलम खां सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़िता का हालचाल जाना. इस संबंध में डीएसई सह डीइओ नूर आलम खां ने कहा कि स्कूल में सहपाठियों के बीच मारपीट की घटना हुई है. पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीइओ नूर आलम खां ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कमेटी गठित कर इसकी जांच करायी जाएगी. उन्होंने आग से जलने की घटना का इनकार किया है सिर्फ कहा कि छात्राओं के बीच मारपीट हुई है. मारपीट के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़िता कुछ भी बताने के लिए सक्षम नहीं है. फिर भी इसकी जांच कमेटी द्वारा जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. अगर वार्डन बच्चियों का ध्यान नहीं रख पाती हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महिला गार्ड भी होती है. उनके रहते अगर ऐसी घटनायें घट रही हैं. इसकी जवाब दे ही उनकी भी है कि इस तरह की घटना पर नजर रख उसे होने से रोके, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत, सात महीने की थी गर्भवती - Kasturba School student died

इसे भी पढ़ें- बोकारो में खूनी संघर्षः दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, कई लोग घायल - Clash over land dispute

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में जमीन विवाद में मारपीट के बाद चाकूबाजी, दो युवक घायल - Fight over land dispute

ABOUT THE AUTHOR

...view details