छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मासूम बच्ची को उठा ले जाने वाला बदमाश पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार - Attempt to commit misdeed with girl - ATTEMPT TO COMMIT MISDEED WITH GIRL

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मासूम बच्ची को गलत इरादे से उठा ले जाने वाले बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा. पुलिस ने युवक को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.

Attempt to commit misdeed with innocent girl
बच्ची से गलत काम की कोशिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:53 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मासूम बच्ची गलत काम की नीयत से उठा ले जाने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. परिजनों के मुताबिक बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी. परिजन भी अपने घर के कामों में बिजी थे. घरवालों की जैसा ही नजर बच्ची से हटी इलाके के ही एक बदमाश ने बच्ची को वहां से उठा लिया. बदमाश बच्ची को लेकर अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया.

बच्ची से गलत काम की कोशिश (ETV Bharat)

मासूम बच्ची को उठा ले गया बदमाश: परिजन जब घर के बाहर खेल रही बच्ची को देखने पहुंचे तो पाया की बच्ची मौके से गायब है. परिजन घबरा गए. परिवार के लोग और मोहल्ले के युवक बच्ची को खोजने लगे. तभी किसी ने बताया कि एक मकान से बच्ची के रोने की आवाजें आ रही हैं. परिवार के लोग तुरंत मौके पर भागकर पहुंचे. खंडहरनुमा मकान में जब घरवालों ने प्रवेश किया तो देखा की उनकी बच्ची वहां रो रही है. पास में ही बदमाश भी खड़ा है. गांव वालों ने युवक को तुरंत दबोच लिया. लोगों के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश नशे में था.

मासूम बच्ची को गलत इरादे से युवक उठाकर अपने साथ ले गया था. युवक को हमने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त बदमाश नशे में था. पोस्को एक्ट के तहत युवक पर कार्रवाई की गई है. हमारी कोशिश है कि बदमाश को कड़ी से कड़ी सजा मिले. - शेष नारायण सिंह, जांच अधिकारी

सतर्क रहें और बच्चों पर ध्यान रखें: पुलिस अक्सर लोगों को हिदायत देती है कि जब आपके बच्चे घर के आस पास खेल रहे हों तो उनका ध्यान रखें. छोटे बच्चों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ें. परिवार का कोई भी सदस्य जब घर का बच्चा बाहर खेल रहा हो तो उसपर नजर रखे. कई बार आपकी एक लापरवाही आप पर ही भारी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details