मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मासूम बच्ची गलत काम की नीयत से उठा ले जाने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. परिजनों के मुताबिक बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी. परिजन भी अपने घर के कामों में बिजी थे. घरवालों की जैसा ही नजर बच्ची से हटी इलाके के ही एक बदमाश ने बच्ची को वहां से उठा लिया. बदमाश बच्ची को लेकर अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया.
मासूम बच्ची को उठा ले गया बदमाश: परिजन जब घर के बाहर खेल रही बच्ची को देखने पहुंचे तो पाया की बच्ची मौके से गायब है. परिजन घबरा गए. परिवार के लोग और मोहल्ले के युवक बच्ची को खोजने लगे. तभी किसी ने बताया कि एक मकान से बच्ची के रोने की आवाजें आ रही हैं. परिवार के लोग तुरंत मौके पर भागकर पहुंचे. खंडहरनुमा मकान में जब घरवालों ने प्रवेश किया तो देखा की उनकी बच्ची वहां रो रही है. पास में ही बदमाश भी खड़ा है. गांव वालों ने युवक को तुरंत दबोच लिया. लोगों के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश नशे में था.