रायबरेली : खेत में पानी लगाने की बात को लेकर हुए विवाद में बुधवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को जिंदा जला कर जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना में दंपती सहित एक मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया है. बताया जा रहा है कि दंपती की हालात बेहद नाजुक है. बहरहाल तीनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के बांदीपुर गांव निवासी रामकली के अनुसार एक हफ्ते पहले पट्टीदारों से खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान पट्टीदारों ने बेटे रामवत और बहू प्रीति को जान से मारने का प्रयास किया था. किसी तरह उस दिन मामला शांत हो गया था, लेकिन बुधवार को पट्टीदार अचानक भड़क गए और बहू प्रीति, बेटे रामवत और नाती दिपांशु को आग लगा दी. घटना के बाद किसी तरह बेटा रामवत मदद के लिए उनके पास पहुंचा. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से 108 एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने उन्हें बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. डाॅक्टर ने अनुसार बेटे और बहू 80 फीसदी जल गए हैं दोनों की हालत बेहद गंभीर है. वहीं नाती की हालत भी गंभीर बनी हुई है.