बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में उधार में लिए गुटखे का पैसा मांगने गुटखा नहीं देने पर एक पान दुकानदार पर बदमाशों ने हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक रजोरा गांव की है.
पान दुकानदार पर हमलाःघायल की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खाड़ दियारा के रहने वाले विद्यानंद यादव के पुत्र धनवीर कुमार यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पीड़ित की मां आन्नो देवी ने बताया है कि आहोक रजोरा गांव में मेरा पुत्र पान की दुकान चलाता है. जब वो शौच के लिए गया हुआ था, तभी आरोपी दुकान से गुटखा लेकर खाने लगा. ऐसा करते देख मौजूद लोगों ने दुकानदार के आने तक ऐसा करने से मना किया, लेकिन वो नहीं माना.
पिस्टल की बट से माराः बाद में दुकानदार द्वारा ऐसा करने से मना करने और उधार का रुपया मांगने पर आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर दुकान में लूटपाट कर दी. पिस्टल के बट से मारकर दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
"पहले भी ये लोग दुकान से उधार ले चूके थे. जिसका पैसा नहीं दिया है. घटना के समय इसी बात पर दोनों में कहा सुनी हुई, जिसके बाद अपने सहयोगी के साथ मिलकर मेरे बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने उसके पुत्र के गले से सोना का लॉकेट भी छीन लिया है"- अन्नो देवी, दुकानदार की मां
मामला थाने में हुआ दर्जःघायल दुकानदार धनवीर कुमार की मां ने बताया कि आरोपी दिव्यांग है. इस संबंध में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. पुलसि ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है.