बूंदी.शहर में इन दिनों अपराधी व असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर खत्म होता नजर आ रहा हैं. अपराधी जहां दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, वहीं असामाजिक तत्वों के भी हौंसले बुलंद हैं. गुरूवार को शहर के स्कूल से परीक्षा देकर बाहर निकले नाबालिग छात्र पर 10-12 असामाजिक तत्वों ने हमला कर घायल कर दिया. छात्र के शोर करने पर आसपास के लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया.
घायल छात्र के परिजनों ने बताया कि पीड़ित छात्र गुरुवार को आठवीं बोर्ड का अन्तिम पेपर देकर महारानी स्कूल से बाहर आ रहा था, तब बीच चौराहे पर समाज विशेष के लड़को ने रोक कर पिटाई करते हुए पीछे से कूल्हे पर नुकीली चीज से वार कर घायल कर दिया. घायल छात्र संभल पाता, तब तक मारपीट करने वाले सभी बच्चे भाग गए. बाद में परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई.