गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के तूरकान्हा के आगे मीरगंज-थावे बाइपास के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. जिससे पुलिस वाहन पर गई जगह गोली के निशान पड़ गए. वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है. दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद मौका पाकर पुलिस की गाड़ी में बैठे कुख्यात अपराधी विशाल सिंह पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त भागने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार बदमाशो ने उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया.
घायल युवक बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर:वहीं बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए , जबकि पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल अभियुक्त की पहचान सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के ताली विशुनपुरा गांव निवासी रुदल सिंह के 21 वर्षीय बेटा सुरेश कुमार सिंह के रूप में की गई.
क्या है मामला?: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर कुख्यात अपराधी विशाल सिंह पेशी के लिए सिविल कोर्ट पहुंचा था. इसी बीच जख्मी अभियुक्त सुरेश सिंह ने कोर्ट परिसर में उस पर गोली चला दी लेकिन गोली उसके कान को छूते हुए पास में मौजूद एक युवक के पेट में लग गई. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण आरोपी सुरेश सिंह को दबोच लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार की रात करीब दो बजे पुलिस वाहन द्वारा उसके निशानदेही पर उसे लेकर छापामारी करने जा रही थी.
पुलिस वाहन पर 5-6 राउंड फायरिंग:इसी बीच पुलिस की गाड़ी जैसे ही नगर थाना क्षेत्र के तूरकान्हा के आगे थावे मीरगंज बायपास के पास पहुंची ही थी कि तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को हाथ देकर पहले रुकवाने की कोशिश की, जैसे ही पुलिस की गाड़ी कुछ धीमी हुई, तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ करीब 5-6 राउंड फायरिंग कर दी. इसी बीच नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई. मौके का फायदा उठाकर सुरेश सिंह भागने की कोशिश करने लगा, तभी बाइक सवार आरोपियों ने सुरेश सिंह के पैर में गोली मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. पुलिस से अपने आप को घिरा देख बदमाश फरार होने में सफल रहे.