झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में साइबर अपराधियों के नेक्सस पर वार, साइबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार - Cyber Criminals In Jamtara

Jamtara police action.जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस साइबर अपराधियों के नेक्सस पर वार किया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों को सिम कार्ड की सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा है. आरोपी के पास से कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

Cyber Criminals In Jamtara
पुलिस के शिकंजे में साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध करानेवाला आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 8:42 PM IST

जामताड़ाःसाइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड आपूर्ति करने वाले आरोपी को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 48 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

गिरफ्तार आरोपी और जानकारी देते जामताड़ा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

जामताड़ा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला शख्स जामताड़ा पहुंचा है. इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.

आरोपी के पास से ये सामान बरामद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिला का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से 48 फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, 13 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

साइबर ठगों को उपलब्ध कराता था सिम कार्ड

एसपी डॉ.एहतेशाम वकारिब ने बताया कि आरोपी जामताड़ा में सक्रिय साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड और फर्जी एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता था. अधिकतर फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार राज्य से निर्गत हैं.

एक अन्य आरोपी भगाने में सफल

उन्होंने बताया कि पुलिस को भनक लगी थी कि आरोपी फिर से साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने के लिए पहुंचा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान आरोपी का एक अन्य साथी भागने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि साइबर अपराधियों को फर्जी सिम उपलब्ध कराने का काम एक गिरोह करता है. गिरोह में सात से आठ की संख्या में लोग शामिल हैं. जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.फिलहाल पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

जमाताड़ा में 5 साइबर आपराधी गिरफ्तार, खुले आसमान के नीचे दे रहे थे वारदात को अंजाम

तू डाल-डाल, मैं पात-पात! पुलिस की नजर से बच नहीं पा रहे साइबर अपराधी - Cyber Crime

शिकंजे में पांच साइबर अपराधीः पेशेवर और जेल से छूटने के बाद भी ठगी करने वालों पर सीसीए लगाने की तैयारी में जिला पुलिस - Cyber Crime

ABOUT THE AUTHOR

...view details