राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरोपी को लेकर झालावाड़ पहुंची MP पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला, जीप के शीशे तोड़े - ATTACK ON POLICE IN JHALAWAR

मध्य प्रदेश की भानपुरा पुलिस पर झालावाड़ में बदमाशों ने हमला कर दिया और जीप के शीशे तोड़ दिए.

पुलिस पर हमला
पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 9:46 AM IST

झालावाड़: एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी को तस्दीक और पूछताछ करने पहुंची मध्य प्रदेश की भानपुरा पुलिस पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस जैसे-तैसे वहां से निकले. इस मामले में भानपुरा पुलिस ने मिश्रोली थाना पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ राज कार्य में बाधा एवं मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भानपुरा पुलिस उपनिरीक्षक जोरा सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और विधि विरुद्ध जमाव का मामला दर्ज करवाया है. इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और अज्ञात बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढे़ं.आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला! ग्रामीणों का आरोप- पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से 3 लोगों को मारी टक्कर

उन्होंने बताया कि भानपुरा (मध्य प्रदेश) थाने के पुलिस टीआई रमेश चंद दांगी 6 पुलिस जवानों के साथ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी अनिल को लेकर मिश्रौली थाना के सरकनिया गांव में पहुंची थी. भानपुरा में गिरफ्तार आरोपी ने यहां के कमलेश बंजारा से 30 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ खरीदने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी अनिल को लेकर सरकनियां गांव में तस्दीक एवं तलाशी के लिए पहुंची थी. इसी बीच जैसे ही भानपुरा पुलिस ने एमडीएमए के सप्लायर के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की तो वहां मौजूद अज्ञात बदमाशों ने गिरफ्तार आरोपी अनिल के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद ही बदमाशों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. बदमाशों ने पुलिस जीप के शीशे को चकनाचूर कर दिया. बाद में पुलिस जवान वहां से जैसे-तैसे निकले और मिश्रोली थाने में मामला दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details