लक्सर: बिजली का बकाया बिल ना चुकाने पर कनेक्शन काटने पहुंची ऊर्जा विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई ऊर्जा निगम की टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने लाइनमैन के साथ जमकर मारपीट की. टीम ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित लाइनमैन की ओर से आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
सोमवार को लक्सर ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अमीचंद की अगवाई में ऊर्जा निगम की टीम बिजली के बकायेदारो से वसूली के लिए बसेड़ी गांव गई थी. आरोप है कि यहां बकायेदार नसीम का जब कनेक्शन काटने का प्रयास किया गया तो नसीम व उसके समर्थकों ने टीम के साथ बदसलुकी करते हुए लाइनमैन आरिफ के साथ जमकर मारपीट की.
लाइनमैन की किसी तरह बची जान:टीम में शामिल उपखंड अधिकारी समेत अन्य लोगों ने लाइनमैन को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन, गुस्साए लोग नहीं माने. उन्होंने लाइनमैन के साथ काफी देर तक मारपीट की. इस बीच मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऊर्जा निगम की टीम लाइनमैन को किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छुड़ाकर मौके से निकली.