किशनगंजःबिहार की सीमा से लगनेवाले पश्चिम बंगाल के विलायतीबारी में उग्र लोगों ने किशनगंज पुलिसपर उस समय हमला कर दिया जब पुलिस की टीम मक्का लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर किशनगंज ला रही थी. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. बाद में पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया.
मक्का लूट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिसः जानकारी के मुताबिक मक्का लूट के आरोपी की तलाश में बिहार की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के विलायतीबारी में छापेमारी की. पुलिस ने आरोपी को जैसे ही हिरासत में लिया, उसे छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.
हमले में तीन पुलिसवाले, दो ग्रामीण घायलःलोगों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस की गाड़ी को भी निशाना बनाया. ग्रामीणों के इस हमले में किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रोबेशनर अवन निरीक्षक अंकित कुमार और तकनीकी सेल के इरफान घायल हो गये. वहीं इस घटना में दो ग्रामीणों के घायल होने की भी खबर है.
स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं देने का आरोपःइस बीच पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बिहार पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने बंगाल की सीमा में घुसकर कार्रवाई की लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी. दालकोला के एसडीपीओ रतींद्र नाथ विश्वाश ने कहा कि "किशनगंज पुलिस को बंगाल पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी. घटना की जांच की जा रही है."