राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली चोरी रोकने गई डिस्कॉम टीम पर जानलेवा हमला, कई कर्मचारी घायल, पुलिस ने एक आरोपी किया राउंडअप - ONE ACCUSED OF ASSAULT DETAINED

धौलपुर के बसेड़ी में बिजली चोरी रोकने गई डिस्कॉम टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है.

Discom team attacked in Dholpur
डिस्कॉम टीम पर हमला (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 7:18 PM IST

धौलपुर: बसेड़ी कस्बे में शनिवार को बिजली चोरी रोकने गई डिस्कॉम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में कई बिजली कर्मी घायल हो गए. जिनमें से एक कर्मचारी के सिर में चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना को लेकर बसेड़ी थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

विद्युत निगम के जेईएन राहुल उपाध्याय ने बताया कि फीडर इंचार्ज लोकेश मीणा के साथ एफआरटी की टीम बसेड़ी कस्बे में मदर डेयरी के पास कार्रवाई के लिए पहुंची थी. जहां विद्युत निगम की टीम ट्रांसफॉर्मर पर लगे अवैध जंपर हटाने की कार्रवाई कर रही थी. विद्युत निगम की टीम जब जंपर हटा रही थी, तभी आरोपी लाखन सिंह और उसके दोनों बेटों ने निगम की टीम के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी. मारपीट में विद्युत कर्मचारी श्रीकांत शर्मा के गंभीर चोट आने पर उसे बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:कुचामनसिटी: भूखंड पर कब्जे को लेकर बवाल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर बोला धावा, 9 लोग हिरासत में

वहीं, मारपीट में दूसरे कर्मचारी भी घायल हुए हैं. घटना के बाद विद्युत निगम के फीडर इंचार्ज लोकेश मीणा ने थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मारपीट की घटना के बाद जेईएन के साथ निगम कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया विद्युत निगम के कर्मचारियों के साथ बसेड़ी कस्बे में बिजली चोरी रोकने को लेकर मारपीट की गई है. आरोपी लखन सिंह एवं उसके पुत्रों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया घटना के बाद एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दो आरोपी घर से फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details