दुर्ग में मवेशी का कटा सिर मिलने पर हिन्दू संगठनों का विरोध, दी बड़ी चेतावनी - National Bajrang Dal protest - NATIONAL BAJRANG DAL PROTEST
दुर्ग में हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झुमाझटकी हुई. प्रदर्शनकारियों ने मवेशी के सिर मिलने के मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दुर्ग भिलाई: जिले में देर रात गौवंश पर हुए हमले के विरोध में हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है. हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. हिंदू युवा मंच और राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की:राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में दुर्ग के इंद्रा मार्केट से इकट्ठे होकर कलेक्टर परिसर तक पहुंचे. इधर, दुर्ग पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैरिकेट्स लगाकर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर रखा था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झुमाझटकी भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. इसके साथ ही कलेक्ट्रट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
गाय के बछड़े का सिर मिला है. उसको लेकर आज हम लोगों ने प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है.जल्द प्रशासन जाग जाए नहीं तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे. दोषी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.- हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
सीसीटीवी फुटेज और बछड़े के सिर को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है. मामला सिद्ध होने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.-सुखनंदन राठौर, एएसपी, भिलाई
बता दें कि सिटी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर में एक कुत्ता अपने मुंह में बछड़े का कटा सिर लेकर पहुंच गया. इसकी सूचना राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों को मिली. बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता बछड़े के सिर को लेकर देर रात पटेल चौक पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने के लिए दुर्ग पुलिस ने बल का भी प्रयोग किया. वहीं, प्रदर्शनकारी दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.