जमुईः बिहार के जमुई में मसाला व्यवसायी पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. व्यवसायी को प्राथमिकी इलाज के बाद गंभीर परिस्थिति में देवघर रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई कियाजोरी मुख्य सड़क मार्ग पर पेचारपहाड़ी के पास की है.
हटिया से लौटने के दौरान हमलाः घायल मशाला व्यवसायी की पहचान प्रकाश साह(35) के रूप में हुई है जो चकाई बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर परिजनों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश साह शनिवार की शाम हटिया से मसाला बेचकर अपने घर चकाई बाजार लौट रहाे थे इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना के बाद चकाई रेफरल अस्पताल में व्यवसायी को भर्ती कराया गया जहां से देवघर रेफर कर दिया गया.
जमीन विवाद में घटना को दिया अंजामः घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया है. पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस जख्मी व्यवसायी के बयान पर कार्रवाई कर रही है. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है. चकाई पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
"व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. पीड़ित के बयान पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, चकाई
यह भी पढ़ेंःरस्सी से बंधा हाथ और गले में लटका था बेल्ट, जमुई में छात्र का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - Murder In Jamui