बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में मसाला व्यवसायी पर जानलेवा हमला, गंभीर स्थिति में देवघर रेफर - Stabbing In Jamui

Attack on businessman In Jamui: बिहार के जमुई में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. एक व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. व्यवसायी को गंभीर स्थिति में देवघर रेफर कर दिया गया है. जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की चर्चा है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में मशाला दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला
जमुई में मशाला दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 1:19 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में मसाला व्यवसायी पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. व्यवसायी को प्राथमिकी इलाज के बाद गंभीर परिस्थिति में देवघर रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई कियाजोरी मुख्य सड़क मार्ग पर पेचारपहाड़ी के पास की है.

हटिया से लौटने के दौरान हमलाः घायल मशाला व्यवसायी की पहचान प्रकाश साह(35) के रूप में हुई है जो चकाई बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर परिजनों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश साह शनिवार की शाम हटिया से मसाला बेचकर अपने घर चकाई बाजार लौट रहाे थे इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना के बाद चकाई रेफरल अस्पताल में व्यवसायी को भर्ती कराया गया जहां से देवघर रेफर कर दिया गया.

जमीन विवाद में घटना को दिया अंजामः घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया है. पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस जख्मी व्यवसायी के बयान पर कार्रवाई कर रही है. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है. चकाई पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

"व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. पीड़ित के बयान पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, चकाई

यह भी पढ़ेंःरस्सी से बंधा हाथ और गले में लटका था बेल्ट, जमुई में छात्र का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - Murder In Jamui

ABOUT THE AUTHOR

...view details