पलामू:पलामू कैश बरामदगी मामले में एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है. आयकर और दंडाधिकारियों द्वारा नकद सील कर दिया गया है. एटीएस की टीम पलामू में कैंप कर रही है. वहीं, हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, शुक्रवार को मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को लेकर होटल और लॉज की तलाशी ली गई थी. इसी क्रम में मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र में स्थित एक होटल से दो व्यक्तियों के पास से छह अलग-अलग बंडल से 93 लाख के करीब कैश बरामद हुआ. बताया जाता है कि सभी बंडलों को दो अलग-अलग बैगों में रखा गया था. पलामू पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आयकर टैक्स और एटीएस टीम को दी. इसके बाद आयकर और एटीएस की टीम पलामू पहुंची और मामले की जांच शुरू की. टीम द्वारा देर रात तक नोटों की गिनती करने के बाद इसे सील कर दिया गया.
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ
नकद बरामदगी के मामले में पुलिस, आयकर और एटीएस की टीम ने बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले सदन यादव और बिहार के पटना के रहने वाले नीतीश कुमार से पूछताछ की. अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीएम अनुराग तिवारी, सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा ने भी दोनों से पूछताछ की. दोनों के पास से ही नकद बरामद किए गए थे. मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस मामले में स्टेशन डायरी एंट्री कर जांच कर रही है.
बरामद नकद का सीजीएल से कनेक्शन!