देहरादून: गैरसैंण विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था में आपात स्थिति के लिए एटीएस को भी तैनात किए जाने का फैसला लिया गया है. पुलिस मुख्यालय में विधानसभा सत्र के लिए कई बिंदुओं पर सुरक्षा को देखते हुए फैसले लिए गए हैं.
गैरसैंण में सुरक्षा को लेकर आपात हालत के लिए एटीएस की तैनाती करने का फैसला लिया गया है. आगामी विधानसभा सत्र गैरसैंण में होने जा रहा है, तीन दिवसीय प्रस्तावित इस सत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारी भी सुरक्षा के लिए समीक्षा करने में जुटे हुए हैं. इस दिशा में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न विषयों पर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बैठक के दौरान 11 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी हुए हैं. जिसमें से एक महत्वपूर्ण विषय गैरसैंण में आपात स्थिति के लिए एटीएस की तैनाती करना भी है. इसके अलावा सुरक्षा समीक्षा समिति की विभिन्न संस्तुतियों का भी पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. विधानसभा परिसर के साथ ही बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने और समुचित चेकिंग किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. विधानसभा के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने के लिए भी कहा गया है.