धनबादः पिछले दिनों धनबाद के गया पुल स्थित क्लिनिलैब में फायरिंग की घटना हुई थी. जिसकी जिम्मेदारी वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने ली थी. प्रिंस खान के द्वारा क्लिनिलैब के संचालक से रंगदारी की मांग की जा रही थी.
दहशत फैलाने के मकसद से बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में शुक्रवार को रांची से एटीएस की टीम बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित आवास की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची.
एटीएस टीम में शामिल पदाधिकारी रोशन बाड़ा ने बताया कि पिछले दिनों धनबाद के गया पुल स्थित क्लिनिलैब में फायरिंग की घटना में बैंक मोड़ थाना में प्रिंस खान पर केस दर्ज हुआ था. उसी मामले यह कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. प्रिंस खान के घर से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. कुर्की जब्ती की कार्रवाई पहले भी दूसरे मामले में हो चुकी है. जिस कारण कोई सामान नहीं मिला है, उसके घर पर दो से तीन बार कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है.