बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला जुलूस. (Video Credit; ETV Bharat) मेरठ :बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ आज शुक्रवार को मेरठ बंद है. इस बंद को व्यापारियों, डॉक्टरों समेत अनेक संगठनों ने समर्थन का पहले ही ऐलान किया है. सभी डॉक्टर इस बंद के समर्थन में हैं. इसलिए अपने क्लिनिक दोपहर बाद एक बजे तक बंद रखेंगे. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बंद के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली गई है. हर तरफ भगवा ही नजर आ रहा है. रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर आक्रोश जताया.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला जुलूस. (Video Credit; ETV Bharat) व्यापारी नेताओं का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ बंद किया गया है. बता दें कि हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ यह ऐसी पहली पहली बंदी है, जिसमें सभी संगठनों का भी समर्थन है. इस सांकेतिक बंद को संयुक्त व्यापार संघ के अलग-अलग गुटों का समर्थन भी मिल गया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला जुलूस. (Photo Credit; ETV Bharat) गौरतलब है डॉक्टरों के क्लीनिक के साथ ही पेट्रोल पंप, सराफा मंडी, शहर के तमाम बाजार, फल और सब्जी मंडियां, विद्या भारती के स्कूल भी बंद हैं. व्यापारी नेताओं ने अलग अलग वाट्सएप ग्रुप बनाकर व्यापारियों से बंद को सफल बनाने के लिए अपील की है. बंद के आह्वान पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर लोग एकत्र हुए. सभी व्यापारी औऱ विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने पैदल मार्च निकाला. हिंदूवादी संगठनों और व्यापारी नेताओं का कहना है कि सरकार से बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसमें हस्तक्षेप करने की मांग के साथ ही हिंदुओं की सुरक्षा अथवा उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की मांग है. इस मौक़े पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े नेताओं औऱ व्यापारियों ने प्रधानमंत्री औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क़े नाम एक ज्ञापन भी दिया है. जिसमें इस पूरे घटनाक्रम पर ध्यान देने व हिन्दुओं क़े रक्षा की मांग उठाई गई है. मेरठ में सड़कों पर हिंदूवादी संगठनों की संख्या से सड़कें हर तरफ भगवा ही नजर आ रही है. मेरठ कमिश्नरी दफ्तर के ठीक सामने हजारों की संख्या में शहर के अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग, व व्यापारी संगठनों से जुड़े लोग जुटे हैं.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला जुलूस. (Photo Credit; ETV Bharat) बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ शहर में कई संस्थानों ने भी रैली निकाली. व्यापार संघ के लोगों ने शहर से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली. ये रैली मेरठ शहर के बुढ़ाना गेट से लेकर बच्चा पार्क कचहरी से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर समाप्त होगी. बुढ़ाना गेट से निकली रैली का संचालन मनोज शर्मा ने किया.
सहारनपुर में सड़कों पर उतरे लोग (Video Credit; ETV Bharat) सहारपुर में प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज के लोगों ने एकत्र प्रदर्शन किया और तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार बेहट को सौंपा. शुक्रवार को बेहट कस्बें के मोहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में कस्बे व आस-पास के क्षेत्र के हिंदू समाज के सैकडों लोग एकत्र हुए. जुलूस की शक्ल में मेन बाजार, गांधी चौक, शाकंभरी द्वार, दिल्ली यमुनोत्री हाईवे से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे. यहां बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें : किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बोलीं- कुंभ तक जेल में डाले जाएं फर्जी संत, सब्र का इम्तिहान न लें बांग्लादेश के लोग - Mahamandaleshwar Himangi Sakhi