हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एटीएम ठग गिरोह एक्टिव, हमीरपुर में कई लोगों के खाते किए साफ - ATM fraud gang

हिमाचल के कई जिलों में एटीएम बदलकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह बुजुर्गों और महिलाओं को ठगी का शिकार बनाता है. चुपके से ये गिरोह लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उसका पिन भी पता कर लेता है. इसके बाद उनके खाते से रकम साफ कर देता है.

ATM FRAUD GANG
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 2:43 PM IST

हमीरपुर: आजकल हिमाचल के कई जिलों में एटीएम बदलकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह आए दिन लोगों से ठगी को अंजाम दे रहा है. ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की है. इसके खिलाफ पीएनबी बैंक शाखा हमीरपुर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है.

बैंक प्रबंधन की ओर से इसकी सीसीटीवी फुटेज भी निकाली गई है. वहीं, पीएनबी हमीरपुर सर्कल प्रमुख अरविंद सरोच के मुताबिक ये गिरोह बड़ी चालाकी से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. गिरोह बड़े शातिराना तरीके से एटीएम में मदद के बहाने से वारदात को अंजाम देते हैं. जब कोई उपभोक्ता एटीएम का प्रयोग करता है तो गिरोह का एक सदस्य अचानक से एटीएम में घुस जाता है और मदद करने का दिखावा करता है. इसके बाद उपभोक्ता के एटीएम कार्ड को अपने किसी अन्य कार्ड से बदल देता है. इसी दौरान एटीएम पिन का भी यह गिरोह पता कर लेता था. इसके बाद ये लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते हैं.

बुजुर्गों को निशाना बनाता है ठगी गिरोह

वहीं, हमीरपुर पीएनबी के सर्कल प्रमुख अरविंद सरोच ने बताया कि एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने का गिरोह हमीरपुर सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हैं. ये गिरोह लोगों से ठगी करके लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं. ये गिरोह बुजुर्गों और महिलाओं को ठगी का शिकार बनाता है. पीएनबी की कई शाखाओं से एटीएम खराब होने की शिकायतें आ रहीं थी. गहनता से जांच करने पर पता चला कि इस गिरोह ने ही इन मशीनों को खराब किया था. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के गिरोह से बचें. एटीएम का इस्तेमाल करते समय आस-पास किसी को खड़े ना होने दें. कोई अगर एटीएम में आपकी मदद करने की पेशकश करता है तो उसे तुरंत इन्कार कर दें.

हिमाचल में छाया लोकल प्याज, टमाटर के गिरते दाम, किसानों को कर रहे परेशान - Onion and Tomato Price in Himachal

Last Updated : Jun 8, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details