हमीरपुर: आजकल हिमाचल के कई जिलों में एटीएम बदलकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह आए दिन लोगों से ठगी को अंजाम दे रहा है. ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की है. इसके खिलाफ पीएनबी बैंक शाखा हमीरपुर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है.
बैंक प्रबंधन की ओर से इसकी सीसीटीवी फुटेज भी निकाली गई है. वहीं, पीएनबी हमीरपुर सर्कल प्रमुख अरविंद सरोच के मुताबिक ये गिरोह बड़ी चालाकी से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. गिरोह बड़े शातिराना तरीके से एटीएम में मदद के बहाने से वारदात को अंजाम देते हैं. जब कोई उपभोक्ता एटीएम का प्रयोग करता है तो गिरोह का एक सदस्य अचानक से एटीएम में घुस जाता है और मदद करने का दिखावा करता है. इसके बाद उपभोक्ता के एटीएम कार्ड को अपने किसी अन्य कार्ड से बदल देता है. इसी दौरान एटीएम पिन का भी यह गिरोह पता कर लेता था. इसके बाद ये लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते हैं.