दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी का दावा- जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रही बड़ी साजिश, डायबिटीज एक्सपर्ट से चेकअप नहीं कराया - Atishi on Arvind kejriwal - ATISHI ON ARVIND KEJRIWAL

Atishi on Tihar jail: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सीएम को इंसुलिन का इंजेक्शन न दिए जाने के मसले पर कहा कि उनके खिलाफ बीजेपी, जेल प्रशासन और ईडी का षडयंत्र चल रहा है.

atishi
atishi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 12:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा किया. उन्होंने दिल्ली के सीएम को इंसुलिन का इंजेक्शन न दिए जाने के मसले पर कहा कि उनके खिलाफ बीजेपी, जेल प्रशासन और ईडी का षडयंत्र चल रहा है. दो दिन पहले तक तिहाड़ जेल प्रशासन सीएम अरविंद केजरीवाल को किसी डायबिटीज एक्सपर्ट से चेकअप नहीं कराया.

उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन एक डायटिशियन की रिपोर्ट पर अमल कर रहे हैं. अब जाकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने एम्स को डायबिटीज एक्सपर्ट से मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि दिल्ली की अदालत में ईडी ने झूठ बोला है. अदालत और देश को गुमरा​ह किया है. उन्होंने बीजेपी, जेल प्रशासन और ईडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं.

इससे पहले आतिशी ने बड़ा दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल के साथ तिहाड़ जेल में बड़ा षडयंत्र किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि दिल्ली में इस वक्त तिहाड़ जेल और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. आरोप है कि जेल में सीएम केजरीवाल को इन्सुलिन मुहैया नहीं कराई जा रही. उनके साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता पिछले कई दिनों से लगातार तिहाड़ जेल प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं वहीं इस बीच मामला अदालत तक भी पहुंच चुका है.

जबकि तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से मामले पर सफाई जारी की गई है. उन्होंने AAP और अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर अपनी सफाई पेश कर मामले को अलग ही मोड़ दे दिया है.

ये भी पढ़ें-Delhi CM की हेल्थ पर नया दावाः तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा- केजरीवाल ने एम्स के डॉक्टरों से नहीं की इंसुलिन की बात

Last Updated : Apr 22, 2024, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details