नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की नेता व मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई के षड्यंत्र का प्रमाण पूरे देश के सामने आ गया है. आतिशी ने कहा शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की बेल की सुनवाई थी. उस सुनवाई में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खड़े होकर बोला हमें इस मामले में हलफनामा फाइल करने के लिए समय चाहिए. आज सुनवाई मत करिए, हमें एक सप्ताह का समय दीजिए. आतिशी बोलीं सुप्रीम कोर्ट भी क्या करता, कोर्ट ने समय दे दिया और दो हफ्ते बाद की तारीख अरविंद केजरीवाल के केस की लगा दिया. लेकिन आज जिस एफिडेविट पर सीबीआई ने कहा हमें फाइल करने के लिए एक सप्ताह का समय चाहिए आज वह एफिडेविट देश के हर अखबार में छपा है.
अखबार में कैसे छपा एफिडेविट?
आतिशी बोलीं इसका क्या मतलब? जो एफिडेविट सीबीआई कह रही थी, हमें तैयार नहीं किया, हमें समय चाहिए. वह आज अखबार में कैसे छप गया. इसका मतलब है एफिडेविट तैयार था. इसका मतलब है सुप्रीम कोर्ट को झूठ बोला गया. उन्होंने कहा पिछले दो सालों से आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए, इतनी रेड के बाद एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें-'अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना चाहती है CBI...' सौरभ भारद्वाज का आरोप