बीकानेर: प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पिछले वर्ष संविदा पर भर्ती किए गए अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय के अलग-अलग विषयों के सहायक अध्यापकों को फिलहाल हटाया नहीं जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इन शिक्षकों को एक साल के लिए रखा गया था, जिसकी अवधि पूरी हो रही थी. इससे पहले ही विभाग ने आदेश जारी कर दिए.
दरअसल, पिछले साल ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय और राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अध्यापक, लेवल-प्रथम व अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी, विज्ञान-गणित) के पदों पर संविदा आधार पर एक वर्ष के लिए भर्ती की गई थी. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी गणित और विज्ञान के शिक्षकों के रिक्त पदों पर इन संविदा अध्यापकों की भर्ती की गई थी.