एसीबी ने पुष्कर नगर पालिका के सहायक लेखा अधिकारी को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़. अजमेर. भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पुष्कर नगर पालिका में सहायक लेखा अधिकारी दीपक अग्रवाल को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लेखा अधिकारी ने ठेकेदार के काम के बिलों के भुगतान की एवज में 80 हजार की रिश्वत मांगी थी.
एसीबी में उप अधीक्षक पारस कुमार ने बताया कि नगर पालिका में सिविल ठेकेदार विष्णु गुप्ता ने ठेके में सौंदर्यीकरण समेत निर्माण कार्य किए थे. इन कामों के कई बिल भुगतान के लिए सहायक लेखा अधिकारी के पास लंबित पड़े थे. प्रत्येक बिल में सहायक लेखा अधिकारी दीपक अग्रवाल कमीशन मांग रहा था. बिलों का भुगतान नहीं होने से परेशान होकर ठेकेदार विष्णु गुप्ता ने एक अप्रैल को भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम में अपनी शिकायत दी.
इसे भी पढ़ें-राजसमंद में 10 हजार की रिश्वत राशि के साथ सहायक लेखा अधिकारी गिरफ्तार - Big Action By ACB
रंगे हाथों किया गिरफ्तार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा टीम ने दो अप्रैल को शिकायत का सत्यापन किया. इस दौरान आरोपी सहायक लेखा अधिकारी दीपक अग्रवाल ने परिवादी ठेकेदार विष्णु गुप्ता से 25 हजार रुपए ले लिए. आरोपी ने शेष राशि 55 हजार रुपए उसे अजमेर में देने के लिए बुलाया था. अजमेर में आरोपी अशोक अग्रवाल ने परिवादी विष्णु गुप्ता से 55 हजार रुपए की रिश्वत राशि ले ली. इसके बाद भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दीपक अग्रवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ट्रैप के बाद एसीबी आरोपी को लेकर क्रिश्चयनगंज थाने पहुंची, जहां उससे पूछताछ की गई.
रिश्वत लेने के लिए दफ्तर से निकला था जल्दी :पड़ताल में सामने आया कि पुष्कर नगर पालिका से सहायक लेखा अधिकारी दीपक अग्रवाल ठेकेदार विष्णु गुप्ता से रिश्वत लेने के लिए कार्यालय से जल्दी निकल कर अजमेर आ गया था. यहां वह रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ गया. बताया जा रहा है कि राजकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति दीपक अग्रवाल की पुष्कर में ही हुई थी, जब से लगातार सहायक लेखा अधिकारी के पद पर वह कार्य कर रहा है.