राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 10 हजार की रिश्वत राशि के साथ सहायक लेखा अधिकारी गिरफ्तार - Big action by ACB - BIG ACTION BY ACB

Big action by ACB, राजसमंद में एसीबी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने जिले के रेलमगरा में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक लेखा अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Big action by ACB
Big action by ACB

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 6:35 PM IST

राजसमंद.जिले के रेलमगरा में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक लेखा अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी एक महिला के पेंशन एरियर का भुगतान करने की एवज में उससे 10 हजार रुपए पहले ही ले चुका था. साथ ही उससे और 10 हजार रुपए मांग रहा था. वहीं, मामले की शिकायत पर एसीबी राजसमंद की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत की राशि के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे राजसमंद लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि मुकेश टांक ने 20 मार्च को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद कार्यालय में शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि उप कोष कार्यालय रेलमगरा के सहायक लेखा अधिकारी संदीप शर्मा द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. उसकी मां के पेंशन एरियर का भुगतान करने की एवज में आरोपी पहले ही 10 हजार रुपए ले चुका है. इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें पीड़ित की शिकायत सही पाई गई.

इसे भी पढ़ें -आरोपी रेंजर और वनपाल को एसीबी कोर्ट ने 12 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

इस पर एसीबी की टीम रविवार को रेलमगरा पहुंची, जहां पीड़ित ने 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि आरोपी सहायक लेखा अधिकारी संदीप शर्मा को दी. उन नोटों पर एसीबी की टीम ने पहले ही कलर लगा रखा था. फिर एसीबी टीम ने आरोपी को पकड़ कर उनसे 10 हजार रुपए बरामद किए और आरोपी सहायक लेखा अधिकारी संदीप शर्मा के हाथ धुलवाए तो रंग उभर आया. उसके बाद एसीबी टीम ने चिकित्सकों से आरोपी का मेडिकल करवाया और फिर उसे राजसमंद ले गए. वहीं, सीआई मंशाराम के नेतृत्व में एसीबी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी एसीबी कार्यालय में आरोपी से पूछताछ जारी रही है.

इसे भी पढ़ें -अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की रिश्वत के साथ दो वन अधिकारी गिरफ्तार

एसीबी के एएसपी हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि उप कोष कार्यालय रेलमगरा में पेंशन एरियर भुगतान मामले में लंबे समय से पीड़ित को टरकाया जा रहा था. 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के बाद भी उसके कार्य को अटकाने की वजह से वो काफी परेशान हो गया था. इसलिए वो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद पहुंचा, जहां उसने आरोपी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, रिश्वतखोर आरोपी संदीप शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details