देहरादून: 26 फरवरी से आयोजित होने जा रहे धामी सरकार के बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ीने सुरक्षा व्यवस्था और लॉ आर्डर को लेकर बैठक आयोजित की. मीटिंग में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी और कप्तान मौजूद रहे. उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र इस बार देहरादून में आयोजित किया जाएगा. ये सत्र कितने दिनों का होगा, अभी यह तय नहीं हुआ है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश करेगी धामी सरकार:बता दें धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. अब तक विधायकों से तकरीबन 300 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं. संबंधित विभागों के माध्यम से प्रश्नों के जवाब तैयार कराए जा रहे हैं. विधानसभा परिषद के निकट धारा 144 लागू कर दी गई है और विप मोमेंट के दौरान ट्रैफिक जीरो और डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि इस दौरान परीक्षाएं होने से बच्चों को परेशानियां भी हो सकती हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने दावा किया है कि बच्चों और उनके परिजनों को कम से कम परेशानी हो, यह प्रयास किया जा रहा है.