बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद आसन पर नहीं बैठ सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष'- डिप्टी स्पीकर - Nitish Kumar Floor Test

Nitish Kumar Floor Test बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद राजनीति गरमायी हुई है. NDA की नयी सरकार के गठन के बाद विधानसभा के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष इन सब चीजों से बेपरवाह है आगामी सत्र की तैयारी को लेकर जुटे हैं. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने इसे गलत बताया. पढ़ें, विस्तार से

महेश्वर हजारी, डिप्टी स्पीकर, बिहार विधानसभा
महेश्वर हजारी, डिप्टी स्पीकर, बिहार विधानसभा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 11:00 PM IST

महेश्वर हजारी, डिप्टी स्पीकर, बिहार विधानसभा.

पटना: बिहार में 28 जनवरी को एनडीए की सरकार ने शपथ ली. 12 फरवरी को नीतीश सरकार अपना बहुमत सिद्ध करेगी. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये प्रस्ताव पर भी वोटिंग होना है. वर्तमान में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हैं. वे राजद कोटे के नेता हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने विधानसभ अध्यक्ष को नसीहत दी है.

इस्तीफा की मांग जोर पकड़ने लगीः बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जदयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा कि सदन नियमावली से चलता है. और नियमावली के मुताबिक अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का नोटिस आ गया हो तो वह कुर्सी पर नहीं बैठ सकते. महेश्वर हजारी ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष इस्तीफा देने से इनकार कर रहे हैं जो पूरी तरह से नियम के विपरीत है.

"जिस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का नोटिस दिया गया हो, वह कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं. अगर वर्तमान अध्यक्ष ऐसा कर रहे हैं तो वह गलत है. चूंकी अध्यक्ष के खिलाफ ही मतदान होगा इसलिए वह कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं."- महेश्वर हजारी, डिप्टी स्पीकर, बिहार विधानसभा

सत्र की तैयारी को लेकर बैठक कीः बता दें कि अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन सरकार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष बने थे. बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को लेकर एनडीए ने अविश्वास जाहिर किया. विधानसभा सचिवालय को भाजपा की ओर से अविश्वास का नोटिस दिया जा चुका है. विधानसभा अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दबाव में नहीं हैं. वह हर रोज दफ्तर आ रहे हैं. दैनिक कार्यों का निपटारा भी कर रहे हैं. बुधवार 7 फरवरी को आगामी सत्र की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने आगामी सत्र की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू

इसे भी पढ़ेंः अवध बिहारी चौधरी को लालू यादव के ग्रीन सिग्नल का इंतजार, क्या खेला कर पाएगी RJD?

इसे भी पढ़ेंः NDA की सरकार बनते ही स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू, अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details