छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर क्लस्टर सम्मेलन में 400 सीट जीतने का दावा, कांग्रेसी मानसिकता वाले अफसरों को मिली चेतावनी - बीजापुर विधानसभा

Bastar Cluster Conference बीजापुर में बीजेपी का एक दिवसीय बस्तर क्लस्टर सम्मेलन आयोजित हुआ.जिसमें विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को बुलाया गया था. इस सम्मेलन में केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनाने का आह्वान बीजेपी नेताओं ने किया.साथ ही साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला.

Bastar Cluster Conference
बस्तर क्लस्टर सम्मेलन में 400 सीट जीतने का दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 12:41 PM IST

बीजापुर :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजापुर विधानसभा में एक दिवसीय बस्तर क्लस्टर सम्मेलन संपन्न हुआ. बस्तर क्लस्टर सम्मेलन में बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने मीटिंग में आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का स्वागत किया. मुदलियार ने इस दौरान कहा कि 'संगठन की टीम हर परिस्थिति में पार्टी के लिए काम करती है. आगे भी बीजापुर बीजेपी संगठन शीर्ष संगठन के निर्देश के मुताबिक ही काम करेगा. पहले की सरकार ने जिस तरह से मनमानी वाला काम किया,वो अब नहीं चलेगा.'

'कांग्रेसी मानसिकता वाले अफसर सुधर जाए' :बस्तर क्लस्टर सम्मेलन में पूर्व मंत्री ने महेश गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिन अफसरों ने भ्रष्टाचार किया है.उनके कामों की जांच होगी.दोषी पाए जाने पर अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी.आज भी कुछ पुराने अधिकारी पुरानी व्यवस्था से ही काम कर रहे हैं.ऐसे अधिकारियों को जल्द सुधरने की चेतावनी गागड़ा ने दी है. वहीं मंत्री केदार कश्यप से कहा कि जिले में बैठे कांग्रेस मानसिकता वाले अधिकारी वर्तमान में कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा है.जिस पर जल्द ही कार्रवाई होगी.

मोदी की गारंटी पर लड़ा जाएगा लोकसभा चुनाव :इस दौरान कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने मंच से कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पर लड़ा जाएगा. बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में ग्यारह की ग्यारह सीट जीतकर दिल्ली भेजेंगे. हम विकास पर चुनाव लड़ते है.लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह पांच साल लूट मचाई थी,उसका जवाब जनता ने दिया है.

''आज कल ये लोग कोई इंडि गठबंधन बनाए हैं. जिसका मतलब ही इनको नहीं पता. ना इस गठबंधन से ये लोग संकल्पित हैं. बस टूटते जा रहे हैं. जब ये लोग अपने आप में संकल्पित नहीं हैं,तो हमारे भारत को कैसे संकल्पित करेंगे.''केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री

400 सीटें जीतने का दावा :बस्तर क्लस्टर सम्मेलन में केदार कश्यप ने मोदी सरकार की योजनाओं का मंच से बखान किया. केदार कश्यप ने मंच से कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के कारण 400 से ज्यादा सीटें आएंगी. प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने को कहा. केंद्र में मोदी सरकार बनाने में एक-एक कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर संघर्ष करने के लिए कहा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बीजेपी प्रवेश

कांग्रेसियों ने किया बीजेपी में प्रवेश : नगरपंचायत उपाध्यक्ष समेत 10 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश भी किया. जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष और बस्तर प्रभारी जी.वेंकट,जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर,गोपाल सिंह पवार,जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू,कमलेश मड़ावी, जिला के कोषाध्यक्ष संजय लुक्कड़,चिन्ना राम तेलम,चमन ठाकुर,सोनल गुप्ता,वेंकटेश्वर यालम,जया चिडेम,नीता शाह,माहेश्वरी झाड़ी समेत कार्यकर्ता हैं. आपको बता दें कि इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह और बस्तर क्लस्टर प्रभारी राजेश जैन पहुंचे थे.

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य सेवा के 49 अधिकारियों का किया तबादला, जानिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ पुलिस में 25 इंस्पेक्टर और 137 SI का ट्रांसफर, जानिए आपके जिले में किसे मिली पोस्टिंग
छत्तीसगढ़ पुलिस के 10 एएसपी और डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां मिली पोस्टिंग, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details